जानिए कौन थे उधम सिंह, जिनका किरदार फिल्म में निभाने वाले हैं विकी कौशल !

    जानिए कौन थे उधम सिंह, जिनका किरदार फिल्म में निभाने वाले हैं विकी कौशल !

    सोमवार सुबह बॉलीवुड से आई एक खबर पढ़कर लोग बहुत खुश हुए। खर ये है कि ‘मसान’ ‘संजू’ और ‘उरी’ जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके विकी कौशल, शूजित सरकार की फिल्म में क्रन्तिकारी उधम सिंह का किरदार निभाएंगे।

    जानिए कौन थे उधम सिंह, जिनका किरदार फिल्म में निभाने वाले हैं विकी कौशल !

    ये उधम सिंह पर बनने वाली पहली बायोपिक होगी। भारत के मशहूर स्वतंत्रता सेनानियों जैसे भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पर कई फ़िल्में बन चुकी हैं। लेकिन उधम सिंह पर अब तक कोई फिल्म नहीं बनी थी।

    कौन थे उधम सिंह ?

    जानिए कौन थे उधम सिंह, जिनका किरदार फिल्म में निभाने वाले हैं विकी कौशल !

    आज़ादी के संघर्ष के दौरान अमृतसर के जलियांवाला बाग़ हत्याकांड के बारे में हम सभी को पता है। इस हत्याकांड के दौरान पंजाब का गवर्नर था जनरल माइकल ओ’ डायर। जनरल डायर को भारतीय इतिहास में सबसे क्रूर विदेशियों में गिना जाता है। उधम सिंह ने जलियांवाला बाग़ हत्याकांड का बदला लेने के लिए लन्दन में जनरल डायर की ह्त्या कर दी थी।

    क्या है उधम सिंह की कहानी ?

    उधम सिंह 1899 में पंजाब के सुनाम में पैदा हुए थे। उनके माता-पिता जल्दी ही चल बसे थे, इसलिए उन्हें एक अनाथाश्रम में पाला गया। ऐसा कहा जाता है कि जलियांवाला बाग़ हत्याकांड के वक़्त उधम सिंह मेले के बाहर प्यासे लोगों को पानी पिला रहे थे। हाथापाई के दौरान उन्हें बाजी पर चोट भी लगी थी, जिसका निशान लम्बे वक़्त तक था।

    कई देशों का सफ़र कर चुके थे उधम सिंह

    जानिए कौन थे उधम सिंह, जिनका किरदार फिल्म में निभाने वाले हैं विकी कौशल !

    वो पहली बार 1920 में विदेश गए थे। उन्होंने पूर्वी अफ्रीका में रेलवे लाइन लेबर का काम किया। वहां से वो कई जगह गए, जिसमें अमरीका भी था। 5 साल तक वो अलग-अलग शहरों में रहे।

    नकली नामों का किया खूब इस्तेमाल

    उधम सिंह विदेशों में कई नाम बदल चुके थे। उन्होंने उदे सिंह, शेर सिंह और फ्रैंक ब्राज़ील के नाम से बहुत सफर किया।

    फिल्मों में भी कर चुके थे काम

    जानिए कौन थे उधम सिंह, जिनका किरदार फिल्म में निभाने वाले हैं विकी कौशल !

    उधम सिंह ने 1937 में एलेग्जेंडर कोर्डा की फिल्म ‘एलीफैंट बॉय’ में एक एक्स्ट्रा के तौर पर काम किया था। ये फिल्म भारत में रिलीज़ नहीं हुई थी। 1939 में फिल्म ‘द फोर फेदर्स’ में उन्होंने काम किया था।