'कॉफ़ी विद करण 6' में नज़र आ सकते हैं बॉलीवुड के ये सितारे !
- ट्रेंडिंग
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
करण जौहर का टॉक शो कॉफ़ी विद करण टीवी का सबसे पॉपुलर शो है। पिछले 5 सीजन की सफलताओं के बाद करण इसका छठा सीजन जल्द ही लाने जा रहे हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने इन्स्टाग्राम पर दी। करण का ये शो बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के बड़े खुलासों के लिए जाना जाता है। सलमान खान से लेकर शाहरुख़ और आमिर खान इस शो पर आकर अपनी लाइफ, अफेयर्स, दुश्मन, प्यार से जुड़े खुलासे कर चुके हैं। शायद इसलिए करण का ये शो ऑडिशन का सबसे फेवरेट है।
आने वाले इस छठे सीजन को लेकर भी दर्शक बेहद एक्साइटेड है। सब जानना चाहते हैं कि इस बार कौनसे सेलेब करण के साथ उस काउच पर बैठ कर फ़िल्मी दुनिया का खुलासा करेगा। लेकिन उससे पहले हम भी कुछ नए नाम लेकर आये हैं। जो शायद इस नए सीजन में करण के साथ उस काउच पर नज़र आ सकता है।
कॉफ़ी विद करण के नए सीजन में नजर आ सकते हैं ये सेलेब्स -
- 1/12
भूमि पेडनेकर
भूमि पेडनेकर उन एक्ट्रेस में शामिल हैं, जिन्होंने कम ही वक़्त में पहचान बना ली ! अब भूमि करण की आने वाली फिल्म 'तख़्त' में भी नज़र आएँगी ! तो ये तो बात पक्की ही समझी जाये कि करण के इस नए एपिसोड में भूमि नज़र आ सकती हैं !
- 2/12
नेहा धूपिया और अंगद बेदी
हाल में नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने चुपके से शादी कर ली ! जिसकी जानकारी खुद करण ने नेहा और अंगद की फोटो पोस्ट कर दी थी ! इसके अलावा दोनों अच्छे दोस्त भी हैं तो शायद ये जोड़ी करण के शो पर नज़र आये !
- 3/12
विकी कौशल
करण जौहर की फिल्म लस्ट स्टोरीज़ में नज़र आ चुके विकी करण के फेवरेट एक्टर हैं ! और इस साल अपनी फिल्म राजी और संजू से धमाका भी मचा चुके हैं ! ऐसे में विकी को करण के इस शो पर जरुर आना चाहिए !
- 4/12
जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर
करण जोहर के प्रोडक्शन हाउस के तले बनी फिल्म धड़क से डेब्यू करने वाले जान्हवी और ईशान करण के शो के पहले मेहमान हो सकते हैं !
- 5/12
कियारा अडवाणी
कियारा ने इस साल आई करण जौहर की लस्ट स्टोरी से कमाल कर दिया है ! फिल्म में इनके मास्टरबेशन वाले सीन ने विवाद तो खड़ा किया लेकिन इनकी हिम्मत की भी दात थी ! तो हो सकता है कियारा किसी पार्टनर के साथ शो पर नज़र आयें !
- 6/12
शाहरुख़ खान और सुहाना खान
बताया जा रहा है कि इस बार शाहरुख़ खान किसी हीरोइन के साथ नहीं बल्कि अपनी बेटी सुहाना खान के साथ करण शो पर नज़र आ सकते हैं !
- 7/12
मौनी रॉय
मौनी ने इसी साल अक्षय कुमार की गोल्ड से बॉलीवुड में डेब्यू किया है ! इसके अलावा वो करण जौहर के प्रोडक्शन के अंदर बन रही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी नज़र आने वाली हैं ! ऐसे में ये भी करण के साथ चैट करती नज़र आ सकती हैं !
- 8/12
सारा अली खान
करण जौहर और रोहित शेट्टी मिलकर रणवीर सिंह और सारा अली खान के साथ फिल्म सिम्बा बना रहे हैं ! ऐसे में आने वाले वक़्त में वो सारा को कॉफ़ी विद करण का हिस्सा हो सकती हैं !
- 9/12
सोनम कपूर और आनंद अहूजा
इस साल शादी के बंधन में बंधे सोनम और उनके पति आनंद अहूजा भी करण के शो पर दिख सकते हैं !
- 10/12
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा सबसे चर्चित जोड़ा है ! इन्हें साथ किसी शो पर देखना सबसे मजेदार होगा ! दोनों के अफेयर से लेकर शादी से जुड़े बहुत से खुलासे हो सकते हैं !
- 11/12
सलमान खान, शाहरुख़ खान और कैटरीना कैफ
ऐसा कहा जा रहा है कि करण के शो पर पहली बार सलमान खान, शाहरुख़ खान और कैटरीना कैफ साथ नज़र आने वाले हैं ! और उसकी खास वजह है शाहरुख़ और सलमान की दोस्ती ! वहीं दूसरी वजह से भी मानी जा रही है कि कैटरीना इन दिनों शाहरुख़ की जीरो और सलमान की भारत में इनकी लीड हीरोइन है ! ऐसे में तीनों को साथ में देखना मज़ेदार होगा !
- 12/12
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी
नई जनरेशन के सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ भी अपनी खास दोस्त दिशा के साथ इस शो में दिख सकती हैं !
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
रिलेटेड सेलेब्स
लेटेस्ट मार्टीनी शॉट्स
गली बॉय रिव्यू
निर्णय: ज़िन्दगी में अगर ये फिल्म नहीं देखी, तो सिनेमा देखना छोड़ देना !ज़िन्दगी में बहुत कम ही ऐसे मौके... और देखें
एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा रिव्यू
हर इंसान की ज़िन्दगी में प्यार के मायने अलग-अलग होते हैं। प्यार? इस ढाई अक्षर के लफ्ज़ में बहुत ताकत होत... और देखें
ठाकरे रिव्यू
महारष्ट्र में अपनी छाप छोड़ने वाले राजनेता और शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की जीवनी को बड़े पर... और देखें