'पानीपत' में कृति सेनन के डायलॉग को लेकर विवाद, पेशवा बाजीराव के वंशज जाएंगे कोर्ट!

    'पानीपत' में कृति सेनन के डायलॉग को लेकर विवाद

    'पानीपत' में कृति सेनन के डायलॉग को लेकर विवाद, पेशवा बाजीराव के वंशज जाएंगे कोर्ट!

    पेशवा बाजीराव के एक वंशज ने दावा किया है कि आशुतोष गोवारिकर की आने वाली फिल्म ‘पानीपत’ महान मराठा योद्धा बाजीराव और उनकी दूसरी पत्नी मस्तानी को अपमानजनक तरीके से दिखाती है, और कहा है कि वो इस फिल्म के खिलाफ कोर्ट में जाएंगे। आपको बता दें कि अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सेनन स्टारर ‘पानीपत’ मराठा सेनापति सदाशिवराव भाऊ पर आधारित है जिन्होंने पानीपत के तीसरे युद्ध में अहमद शाह अब्दाली के खिलाफ मराठा सेना का नेतृत्व किया था। 

    पेशवा बाजीराव की 8वीं पीढ़ी के नवाबजादा शादाब अली बहादुर ने फिल्म के प्रोड्यूसर्स सुनीता गोवारिकर और रोहित शेलात्कर, और डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर को ‘पानीपत’ के एक डायलॉग के ऊपर नोटिस भेजा था। ये डायलॉग फिल्म में कृति सेनन के किरदार द्वारा बोला गया है।

    फिल्म के ट्रेलर में भी यह डायलॉग है जिसमें कृति सेनन अर्जुन कपूर को कहती हैं- मैंने सुना है कि जब पेशवा मुहीम पर जाते हैं तो एक मस्तानी के साथ लौटते हैं?!’ नवाबजादा शादाब अली बहादुर का मानना है कि मस्तानी साहिबा और पेशवा बाजीराव दोनों को गलत तरीके से दिखाता है। आपको बता दें कि आशुतोष की ये महत्वाकांक्षी फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज़ के लिए तैयार है।