कृति सेनन की हाई हील्स ने दिया चकमा, कैमरों के सामने गिरने से बाल-बाल बचीं!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की पॉपुलैरीटी पिछले कुछ सालों में ज़बरदस्त तरीके से बढ़ी है। आजकल वो जहां जाती हैं, उनसे पहले उन्हें तस्वीरों में कैद करने के लिए कैमरों की भीड़ उमड़ पड़ती है। ऐसे ही आज कृति कहीं पहुँचकर कैमरों के लिए पोज दे रही थीं तभी उनका बैलेन्स बहुत तेज़ी से बिगड़ गया और उनकी चीख निकल गई। हालांकि उन्होने अपना बैलेंस संभाल लिया और गिरने से बच गईं। कृति का ये पपराजी वीडियो बहुत तेज़ी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जैसे ही कृति को फोटोग्राफरों ने आवाज़ मारकर पोज देने के लिए कहा, वो लड़खड़ा गईं।
View this post on Instagram
अपनी कार का सहारा लेकर कृति गिरने से बचीं और फिर उन्होने बैलेन्स संभालने के बाद पोज दिया। सोशल मीडिया पर फैंस इस बात पर तुक्का लगा रहे हैं कि क्या कृति के साथ ये उंक्की ऊंची हील्स की वजह से हुआ है। जहां एक फैन ने कमेन्ट में लिखा, ‘ऐसा होता है कभी कभी हाई हील्स पहनने से’। वहीं दूसरे फैन ने कृति की हाइट को ध्यान में रखते हुए लिखा, ‘हील्स की ज़रूरत ही क्या है इसे’! हालांकि, बहुत सारे फैंस ने कृति पर तीखे कमेन्ट करने वालों के खिलाफ खड़े होते हुए जवाब दिया। ऐसे ही एक फैन ने लिखा, ‘यार वो भी इंसान है और हम कई बार गिर जाते हैं, और सिर्फ सेलेब्रिटी होने की वजह से उनका मज़ाक नहीं बनाना चाहिए’। काम की बात करें तो कृति ने हाल ही में अक्षय के साथ फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का शूट खत्म किया। इस साल उनकी झोली में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें