कृष्णा अभिषेक ने नेपोटिज़्म पर कहा- 'मैं फिल्म परिवार से हूँ, मुझे वरुण धवन की जगह होना चाहिए था'!

    नेपोटिज़्म पर कृष्णा अभिषेक ने कही ये बात

    कृष्णा अभिषेक ने नेपोटिज़्म पर कहा- 'मैं फिल्म परिवार से हूँ, मुझे वरुण धवन की जगह होना चाहिए था'!

    सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद नेपोटिज्म की डिबेट एक बार फिर बहुत गरम हो गई है और पूरा बॉलीवुड इस डिबेट को लेकर दो हिस्सों में बंट गया है। लेकिन अपने वक़्त के सुपरस्टार रहे गोविंदा के भांजे, मशहूर टीवी कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक के लिए ये बहस बेमानी है।

    नेपोटिज्म के बारे में हाल ही में बात करते हुए, कृष्णा ने हिंदुस्तान टाइम्स से बताया की उन्हें ये बहस समझ क्यों नहीं आती, ‘क्योंकि हर किसी को खुद के दम पर स्ट्रगल करना पड़ता है। हाँ, मैं गोविंदा का भांजा हूँ, लेकिन वो मेरे लिए काम नहीं करते हैं। वो नहीं आते मेरे लिए काम करने मुझे खुद काम करना पड़ता है। शायद गोविंदा मुझे काम दिलवा दें लेकिन उसके बाद सब कुछ टैलेंट के ऊपर होता है। नेपोटिज्म का इसमें कोई रोल नहीं है।’

    0

    कृष्णा ने ये भी कहा कि किसी भी एक्टर का फॅमिली बॅकग्राउंड उसकी किस्मत नहीं तय करता। कृष्णा ने कहा, ‘इसका कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस फिल्म-फैमिली से आते हो। मैं एक फिल्मी परिवार से हूँ, ऐसे तो मुझे वरुण धवन की जगह होना चाहिए था। लेकिन मैं अपने दम पर स्ट्रगल कर रहा हूँ। वरुण धवन के पिता डेविड धवन हैं, लेकिन उन्हें भी शायद ये लगता होगा कि उन्हें किसी और पोजीशन पर होना चाहिए था। हर किसी का अपना सफर और स्ट्रगल होता है।’