कृष्णा अभिषेक ने मामा गोविंदा के साथ बचपन में ही कर ली थी करियर की शुरुआत, 32 साल बाद शेयर किया फिल्म का पोस्टर

    कृष्णा अभिषेक ने मामा गोविंदा के साथ बचपन में ही कर ली थी करियर की शुरुआत

    कृष्णा अभिषेक ने मामा गोविंदा के साथ बचपन में ही कर ली थी करियर की शुरुआत, 32 साल बाद शेयर किया फिल्म का पोस्टर

    कपिल शर्मा के शो पर सपना का किरदार निभाने वाले कृष्णा अभिषेक को खूब पसंद किया जा रहा है। कृष्णा बोल बच्चन, एंटरटेनमेंट जैसी फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कृष्णा ने अपने करियर की शुरुआत बचपन में ही कर ली थी। इस बात की जानकारी खुद कृष्णा ने अपने इंस्टाग्राम पर दी।

    कृष्णा ने 1988 में रिलीज़ हुई गोविंदा स्टारर फिल्म हत्या का एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में गोविंदा के पांव से जो छिपका हुआ है वो कोई और नहीं बल्कि कृष्णा है। हालांकि को इस फिल्म में नहीं थे। कृष्णा ने बताया कि ये उनका पहला काम था।

    कृष्णा अभिषेक ने मामा गोविंदा के साथ बचपन में ही कर ली थी करियर की शुरुआत, 32 साल बाद शेयर किया फिल्म का पोस्टर

    दरअसल, इस फिल्म जिस चाइल्ड आर्टिस्ट ने अहम् किरदार निभाया था उनके पास इस पोस्टर शूट के लिए डेट्स नहीं थी। तो कृष्णा को गेटअप में ला कर मामू कृष्णा ने फोटोशूट किया था। खास बात ये है कि ये फिल्म कृष्णा के बड़े मामा और गोविंदा के बड़े भाई कृति कुमार ने डायरेक्ट की थी।  

    बता दें, इस पोस्ट में कृष्णा ने दूसरे एक्टर अनुपम खेर को टैग किया लेकिन गोविंदा को नहीं। पिछले साल दोनों के रिश्ते बिगड़ गए थे। यहां तक कि जब गोविंदा पत्नी सुनीता और बेटी टीना के साथ शो पर पहुंचे थे तो कृष्णा को उस सेगमेंट में परफॉर्म नहीं करने दिया गया। उनके आने से पहले कृष्णा ने अपनी परफॉरमेंस दी और चले गए। उम्मीद है आने वाले वक़्त में दोनों के रिश्ते ठीक हो जाये।