क्षितिज प्रसाद ने कहा NCB ने करण जौहर और अन्य पर आरोप लगाने के लिए बनाया दबाव; एजेंसी का इनकार!

    NCB ने करण जौहर और अन्य पर आरोप लगाने के लिए बनाया दबाव?

    क्षितिज प्रसाद ने कहा NCB ने करण जौहर और अन्य पर आरोप लगाने के लिए बनाया दबाव; एजेंसी का इनकार!

    बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को, करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन से जुड़े क्षितिज रवि प्रसाद को, शनिओवर को अरेस्ट किया था। क्षितिज की पुलिस कस्टडी की मांग करते हुए NCB ने कोर्ट से कहा था कि उन्हें क्षितिज के घर से एक रोल्ड जॉइंट मिला था, जो स्मोक किए गए गांजे का बचा हुआ था। अब खबर आ रही है कि कोर्ट में क्षितिज ने कहा है कि NCB ने उसपर गलत बयान देने के लिए दबाव बनाया।

    इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रसाद के लॉयर सतीश मानशिन्दे ने कोर्ट को बताया कि NCB के जांच अधिकारियों ने उनके क्लाइंट को गलत बयान देने के लिए 'हैरेस और ब्लैकमेल किया'। क्षितिज के बयान को लेकर NCB अधिकारियों के रवैये पर मानशिन्दे में कहा, 'समीर वानखेड़े के अलावा बाकी अधिकारी क्षितिज के प्रति काफी नरम थे और उन्होंने उसके सोने के लिए अच्छी व्यवस्था करवाई। अगली सुबह जब दोबारा क्षितिज का बयान दर्ज होने शुरू हुआ तो समीर वानखेड़े ने, बाकी अधिकारियों की मौजूदगी में, इसे कहा कि अगर वो करण जौहर एवं कुछ अन्य पर ड्रग्स लेने के गलत आरोप लगता है, तो उसे जाने दिया जाएगा। इस दबाव के बावजूद क्षितिज ने ऐसा करने से इनकार कर दिया क्योंकि वो इनमें से किसी को भी व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता था और किसी पर झूठ आरोप नहीं लगाना चाहता था।'

    मानशिन्दे के इन आरोपों के जवाब में NCB के डेप्युटी डीजी (साउथ वेस्ट) मुथा अशोक जैन ने कहा कि ये बातें बेबुनियाद हैं और ये जांच पूरे 'प्रोफेशनल तरीके' से की जा रही है।