कुशल टंडन की वेब सीरीज 'बेबाकी' जुलाई में होगी रिलीज, ऐसी है कहानी

    कुशल टंडन की वेब सीरीज 'बेबाकी' जुलाई में होगी रिलीज, ऐसी है कहानी

    कुशल टंडन की वेब सीरीज 'बेबाकी' जुलाई में होगी रिलीज, ऐसी है कहानी

    वेब सीरीज का दौर है और ऐसे में लॉकडाउन में अगर आपको नए नए शो आपके फोन में ही देखने को मिल जाए तो क्या बात। इसलिए एकता कपूर एक और नई वेब सीरीज 'बेबाकी' लेकर आ रही हैं। सीरीज में टीवी स्टार कुशल टंडन नजर आएंगे। इनके अलावा सीरीज में शिव ज्योति और करण जोटवानी भी लीड रोल मे हैं।

    ये एक रोमांस ड्रामा सीरीज है जिसे 25 मार्च को ही रिलीज होना था, लेकिन कुछ कारणों से रिलीज नहीं हो सकी। बेबाकी की कहानी कायनात साहनी और सूफियान अलाजी के दो एकदम अलग मिजाज के कैरेक्टर पर है। कायनात एक खुशमिजाज लड़की है जिसके पास जिंदगी में अपने लक्ष्य हैं और दूसरी तरफ सूफियान एक अमीर परिवार का लड़का है। दोनों का जर्नलिज्म के लिए प्यार उन्हें साथ में मिलाता है। लेकिन दोनों काफी अलग हैं दोनों को समझ नहीं आता कि उनके बीच प्यार है या नफरत। इसी के साथ ही ये कहानी आगे बढ़ेगी।

    सीरीज के बारे में बात करते हुए कुशल ने कहा, ''मैंने बेबाकी को इसलिए चुना क्योंकि क्योंकि मुझे दोबारा एएलटी बालाजी के साथ काम का मौका मिल रहा था। और ये इसलिए भी क्योंकि एकता मैम ने मुझे बताया कि ये ग्रे शेड्स के साथ एक क्रेजी कैरेक्टर है और वेब सीरीज का सबसे बेहतरीन फिक्शनल रोल है।''

    कुशन ने आगे कहा, ''मुझे याद है मैं थाईलैंड में था और अपनी मार्शल आर्ट की ट्रैनिंग कर रहा था जब उन्होंने (एकता कपूर) मुझे ये करने के लिए कहा और मैं तुरंत राजी हो गया। मैं इस कैरेक्टर से जुड़ाव महसूस कर सकता हूं क्योंकि सूफियान 75% वही है जो कुशल असल जिंदगी मे है। सूफियान काफी एक्साइटिंग रोल है और फैंस जरूर इसे प्यार देंगे।''