लारा दत्ता के दोस्त की कोरोना वायरस से हुई मौत, एक्ट्रेस बोलीं- उसे हेल्थ की कोई समस्या भी नहीं थी

    लारा दत्ता के दोस्त की कोरोना वायरस से हुई मौत

    लारा दत्ता के दोस्त की कोरोना वायरस से हुई मौत, एक्ट्रेस बोलीं- उसे हेल्थ की कोई समस्या भी नहीं थी

    भारत में भी कोरोनावायरस का कहर फैला हुआ है जिसकी वजह से अब देश में 450 से ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं। दुर्भाग्य से बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता के एक दोस्त को भी कोरोना की वजह से गवांनी पड़ी है। ये इसी मार्च की बात है। उनका दोस्त यूनाइटेड स्टेट्स (यूएस) में रहते थे जो कि सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देशों में से एक है। लारा के लिए ये किसी बड़े झटके से कम नहीं था क्योंकि उनके दोस्त को कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या भी नहीं थीं।

    हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए लारा ने कहा, ''हमने मार्च के मध्य में कोविड 19 की वजह से हमारा एक दोस्त खो दिया। वह ऐसा व्यक्ति था जिसे कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या नहीं थी, इसलिए यह उन जैसा नहीं था, जहां आपको लगता हो कि कोरोनावायरस केवल बुजुर्गों पर हमला करता है या ऐसा कुछ जहां हो।''

    दोस्त की मौत से दुखी लारा ने आगे कहा, ''जिस समय से हमने अपने दोस्त को आखिरी बार देखा था, वो 17 दिनों में चला गया था। मुझे एहसास हुआ कि मैं अपना जीवन दांव पर लगाने से इंकार कर रही हूं, इसके गुजर जाने का इंतजार कर रहा हूं और फिर इसे जीने का फैसला कर रही हूं। आपके पास जिंदगी की कोई गारंटी नहीं है! हम सभी आज स्वस्थ हैं, भगवान का गुणगान करतेहैं। हालाँकि, आप नहीं जानते कि कल क्या है। मुझे नहीं पता कि यह लॉकडाउन हटाए जाने के बाद से तीन या पांच सप्ताह या एक महीने में क्या स्थिति होगी। इसलिए, जीवन वास्तव में अभी ‘सही है’ और आपको इसे सबसे अच्छा बनाना चाहिए, जिसका अर्थ है हंसना, प्यार करना और एक अच्छा समय बिताना है।''

    लारा फिलहाल घर में अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं और खुद को क्वारंटाइन किया हुआ है। लारा का 16 अप्रैल को जन्मदिन भी था हालांकि वो सेल्फ क्वारेंटाइन मे ही रहीं। लेकिन दोस्तों और फैंस को जन्मदिन की मुबारकबाद देने के लिए शुक्रिया कहा।