लता मंगेशकर अस्पताल से हुईं डिस्चार्ज, दिलीप कुमार बोले- अब खयाल रखना

    लता मंगेशकर अस्पताल से हुईं डिस्चार्ज, दिलीप कुमार बोले- अब खयाल रखना

    लता मंगेशकर अस्पताल से हुईं डिस्चार्ज, दिलीप कुमार बोले- अब खयाल रखना

    लीजेंड सिंगर लता मंगेशकर ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आ गई हैं। वो 28 दिनों तक अस्पताल में भर्ती थीं। डिस्चार्ज होने की जानकारी उनके सोशल मीडिया अकाउंट से दी गई है। वहीं लता मंगेशकर को अपनी छोटी बहन मानने वाले दिलीप कुमार ने ट्वीट कर कहा कि अपना खयाल रखना।

    लता मंगेशकर ने ट्वीट में लिखा, ''नमस्कार। पिछले 28 दिनों से मैं ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में थी। मुझे न्यूमोनिया हुआ था। डॉक्टर चाहते थे की मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊँ फिर घर जाऊँ, आज मैं घर वापस आगयी हूँ। ईश्वर, माई बाबा के आशीर्वाद और आप सब के प्यार, प्रार्थनाओं से मैं अब ठीक हूँ। मैं आप सब की हृदय से आभारी हूँ।''

    उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, ''मेरे ब्रीच कैंडी के डॉक्टर सच में फरिश्ते हैं। यहां का सभी कर्मचारी वर्ग भी बहुत अच्छा है। आप सभी की मैं पुनः एक बार मन से आभारी हूं। यह प्यार और आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे।''

    दिलीप कुमार ने भी ट्वीट कर लिखा, ''ये जानकर बेहद उत्साहित हूं कि मेरी छोटी बहन लता अब अच्छा महसूस कर रही हैं और अब घर पर हैं। प्लीज अपना ध्यान रखो।''

    लता मंगेशकर को निमोनिया हुआ था, जिसकी वजह से उन्हें इंफेक्शन भी हो गया था। उनके अस्पताल में भर्ती होने से फैंस चिंतित हो गए थे और बॉलीवुड से भी उनके जल्द ठीक होने की कामनाएं की जा रही थीं। अब लता मंगेशकर पूरी तरह से ठीक हैं।