लता मंगेशकर को सांस लेने में तकलीफ के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में कराया गया था भर्ती, फिलहाल स्वस्थ!

    लता मंगेशकर को अस्पताल में कराया गया था भर्ती, फिलहाल स्वस्थ!

    लता मंगेशकर को सांस लेने में तकलीफ के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में कराया गया था भर्ती, फिलहाल स्वस्थ!

    बॉलीवुड में लीजेंड की तौर पर पहचाने जाने वालीं गायिका लता मंगेशकर को आज सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं। कहा जा रहा है कि उन्हें जल्द ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा सकता है। लता जी के परिवार के हवाले से कहा गया, ‘लता दीदी को एक वायरल चेस्व्त इन्फेक्शन हुआ था इसलिए हम उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए थे। लेकिन अब वो रिकवर कर रही हैं। आप सभी की कंसर्न के लिए धन्यवाद।’ 

    रिपोर्ट्स में बताया गया कि लता जी को सांस में तकलीफ की शिकायत के साथ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और उन्हें आई सी यू में रखा गया था। आपको बता दें कि लता मंगेशकर ने 28 सितम्बर को ही 90 वर्ष की आयु पूरी की थी। सूत्रों के हवाले से पीटीआई को बताया गया, ‘उन्हें सुबह 2 बजे के करीब हॉस्पिटल में लाया गया। वो क्रिटिकल हैं और ICU में हैं।’

    केवल हिंदी भाषा में ही 1000 से ऊपर गाने गा चुकीं लता जी को 2001 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाज़ा गया था। भारत की सबसे सम्मानित प्लेबेक सिंगर्स में से एक लता जी ने भारत की 36 से ज्यादा भाषाओं में गाने गाए हैं। उनका जन्म 28 सितम्बर 1929 को हुआ था। केवल भारत ही नहीं, फ्रांस ने भी लता जी को अपने यहाँ के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाज़ा था।

    लता जी को सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने के लिए जाना जाता है। इस खबर से एक दिन पहले उन्होंने अपनी भांजी पद्मिनी कोल्हापुरे को फिल्म ‘पानीपत’ में गोपिका बाई का किरदार निभाने के लिए बधाई दी थी।