लता मंगेशकर को एक दिन पहले आई थी ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाने की रिक्वेस्ट; ऑस्कर विनिंग फिल्म में भी था उनका ये गाना

    लता मंगेशकर का ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाना जिसने पूरे देश को रुला दिया था, उन्हें मात्र एक दिन पहले ऑफर किया गया था और इसके लिए उन्होंने रिहर्सल भी नहीं की थी। पढ़ें इस गाने का पूरा किस्सा और ऑस्कर जीतने वाली फिल्म में लता जी के गाने के बारे में...

    लता मंगेशकर को एक दिन पहले आई थी ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाने की रिक्वेस्ट; ऑस्कर विनिंग फिल्म में भी था उनका ये गाना

    भारत की ‘सुर साम्राज्ञी’, ‘नाइटिंगेल’ और ऐसी कितनी ही उपमाओं से नवाजी गयीं गायिका लता मंगेशकर ने आज अपने जीवन के 92 साल पूरे कर लिए हैं। उनके बर्थडे पर खुद प्रधानमंत्री मोदी ने भी शुभकामनाएं दीं और दुनिया भर से तो उनके लिए मैसेज की भरमार है ही। उनके चमचमाते म्यूजिक करियर के तमाम बड़े हिट्स को एक तरफ रखा जा सकता है, लेकिन दूसरी तरफ ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ अकेला ही रखना पड़ेगा। लता जी का ये एक गाना हमारे देश के लिए एक इमोशन है।

    1962 के भारत-चीन युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के लिए लिखा गया ये गाना, जब 27 जनवरी 1963 को लता ने पहली बार गाया, तो दिल्ली के रामलीला मैदान में मौजूद जनता के साथ-साथ तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु भी रोने लगे। लेकिन क्या आपको पता है कि इस मार्मिक गाने की तैयारी के लिए लता को कितना समय मिला था? 24 घंटे से भी कम!

    ‘ऐ मेरे वतन के लोगों लिखने वाले कवि प्रदीप ने गाने की फाइनल परफॉरमेंस से एक दिन पहले लता से इसे अपनी आवाज़ देने की रिक्वेस्ट की। समय इतना कम था कि पहले तो लता ने गाने से इनकार ही कर दिया। लेकिन प्रदीप की लगातार रिक्वेस्ट से वो तैयार हुईं और गाने से पहले लता जी केवल एक बार ही इस गाने की रिहर्सल कर पायीं।

    2014 में ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गीत के 50 साल पूरे होने पर एक इवेंट में, ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को लता जी ने यह बात बताई थी। इस गीत ने उन्हें एक नयी पहचान ही दे दी थी। हालांकि उनके फ़िल्मी गाने कितने पॉपुलर थे, ये बताने की शायद ज़रूरत नहीं है। मगर आपको शायद ये न पता हो कि उनके मशहूर हिंदी गाने ‘वादा न तोड़’ को, ऑस्कर जीतने वाली फिल्म ‘इटरनल सनशाइन ऑफ़ स्पॉटलेस माइंड’ में भी इस्तेमाल किया गया था।

    ‘बेस्ट स्क्रीनप्ले’ कैटेगरी में ऑस्कर जीतने वाली इस फिल्म में हॉलीवुड के बड़े नाम जिम कैरे और केट विंसलेट लीड रोल में थे। फिल्म के एक सीन में दोनों बैठकर एक इंटेंस कन्वर्सेशन कर रहे हैं। कुछ देर में दोनों करीब हो आते हैं और सीन के बैकग्राउंड में लता का ‘वादा न तोड़’ बज रहा है।

    लता की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि उन्हें गाना छोड़े हुए कई साल होने के बावजूद उनके गाने आइकॉनिक हैं और सबसे बड़े हिट्स में शुमार होते हैं। टीम देसीमार्टिनी की तरफ से लता जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं!