लक्ष्मी अग्रवाल ने दीपिका की फिल्म 'छपाक' के लिए 13 लाख रु मिलने की बात को कहा 'फेक'

    लक्ष्मी अग्रवाल ने 'छपाक' के लिए 13 लाख रु मिलने की बात को कहा 'फेक'

    लक्ष्मी अग्रवाल ने दीपिका की फिल्म 'छपाक' के लिए 13 लाख रु मिलने की बात को कहा 'फेक'

    साल 2020 के ही शुरुआत में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेसी स्टारर फिल्म छपाक रिलीज हो रही है। ये फिल्म एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है। उन पर साल 2005 में 15 साल की उम्र में तेजाब से हमला हुआ था। इस फिल्म का ट्रैलर रिलीज हो गया है और लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं और इंस्पायर करने वाली फिल्म बता रहे हैं।

    बीते दिनों खबर आई कि लक्ष्मी अग्रवाल को फिल्म के राइट के तौर पर उन्हें 13 लाख रुपये दिए गए थे और वो इस पैसे से खुश नहीं है। हालांकि अब इस मामले में खुद लक्ष्मी ने चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि ये सब फेक हैं। लक्ष्मी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर 13 लाख रुपये की खबर स्क्रीनशॉट लेकर उस पर कॉस लगाया है और लिखा, "ये बिलकुल फेक न्यूज है।''

    लक्ष्मी की इस पोस्ट से साफ हो गया है कि उनके और फिल्म के मेकर्स के बीच कोई विवाद नहीं है। दीपिका इस फिल्म में लक्ष्मी का ही किरदार निभा रही हैं। फिल्म में उनका नाम मालती है और विक्रांत मेसी उनकी लड़ाई में मदद करते नजर आते हैं। विक्रांत और दीपिका के बीच फिल्म में प्यार भी नज आएगा। ये फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज हो रही है।

    'छपाक' का क्लैश अजय देवगन की 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' और रजनीकांत की 'दरबार' के साथ होगा।