लक्ष्मी बॉम्ब के मेकर्स को करणी सेना ने भेजा टाइटल बदलने का कानूनी नोटिस, नाम को बताया अपमानजनक!

    लक्ष्मी बॉम्ब के मेकर्स को करणी सेना का कानूनी नोटिस

    लक्ष्मी बॉम्ब के मेकर्स को करणी सेना ने भेजा टाइटल बदलने का कानूनी नोटिस, नाम को बताया अपमानजनक!

    अक्षय कुमार की दिवाली धमाका फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’, रिलीज़ से कुछ दिन पहले एक नए विवाद में पड़ गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 9 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के मेकर्स को श्री राजपूत करणी सेना से एक कानूनी नोटिस मिला है और संगठन ने अक्षय की फिल्म का टाइटल बदले जाने की मांग की है। ज़ूम टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, श्री राजपूत करणी से सेना की तरफ से एडवोकेट राघवेंद्र महरोत्रा ने लीगल नोटिस भेजा है। नोटिस के मुताबिक, हिन्दू समुदाय के लिए फिल्म का टाइटल, ‘लक्ष्मी बॉम्ब’, देवी लक्ष्मी के लिए ‘ओफ़ेंसिव’ और ‘अपमानजनक’ है।

    नोटिस में यह भी कहा गया कि फिल्म के मेकर्स ने जानबूझकर टाइटल लक्ष्मी बॉम्ब रखा है ताकि वो देवी लक्ष्मी के सम्मान को ठेस पहुंचा सकें और उनके प्रति असम्मान दिखा सकें। साथ ही जोड़ा गया कि ये नाम हिन्दू धर्म की विचारधारा, रिवाज़, देवी और देवताओं के प्रति समाज में एक गलत संदेश देता है। बता दें कि फिल्म की कहानी अक्षय के किरदार पर केन्द्रित है जिसमें एक ट्रांसजेंडर का भूत आ जाता है। लक्ष्मी बॉम्ब, तमिल हिट ‘मुनि 2: कंचना’ का हिन्दी रीमेक है और इसे राघव लॉरेंस डायरेक्ट कर रहे हैं, जो ओरिजिनल फिल्म के एक्टर थे।