लिन लैशराम ने कहा प्रियंका चोपड़ा की जगह किसी नॉर्थ-ईस्ट एक्टर को मिलना चाहिए था मैरी कॉम का किरदार!

    लिन लैशराम ने कहा नॉर्थ-ईस्ट एक्टर को मिलना चाहिए था मैरी कॉम का रोल

    लिन लैशराम ने कहा प्रियंका चोपड़ा की जगह किसी नॉर्थ-ईस्ट एक्टर को मिलना चाहिए था मैरी कॉम का किरदार!

    मणिपुर से आने वाली इंटरनेशनल मॉडल और एक्ट्रेस लिन लैशराम ने हाल ही में इस बारे में बात की कि बॉलीवुड-प्रधान देश में, नॉर्थ-ईस्ट से आने वाले एक्टर्स को कितनी कम पहचान मिल पाती है। उन्होंने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट से आने वाली एक्ट्रेसेज़ को ‘स्पा करने वाली लड़की, वेश्या या वेटर’ के रोल में टाइपकास्ट किया जाता है।

    लिन ने ‘द फैमिली मैन 2’ का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर दक्षिण भारतीयों को अच्छे से प्रतिनिधित्व मिल सकता है और उन्हें तारीफ़ मिल सकती है तो नॉर्थ-ईस्ट के एक्टर्स को क्यों नहीं। उन्होंने नॉर्थ-ईस्ट के लोगों के साथ बाकी देश में होने वाली, मज़ाक उड़ाने से लेकर मारपीट तक, की घटनाओं को भी सामने रखा।

    बॉलीवुड में कास्टिंग चॉइस को लेकर लिन ने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट से आने वाली मैरी कॉम ने किरदार में, वहीं की एक्ट्रेस को लेने की बजाय, प्रियंका को इसके लिए चुना गया।

    लिन ने कहा, “मैं प्रियंका की, उनकी कड़ी मेहनत के लिए तारीफ़ करती हूं, उन्होंने मैरी कॉम जैसा दिखने के लिए बहुत समय खर्च किया, लेकिन मुझे हमेशा लगता है कि एक फिल्म में कास्टिंग बहुत महत्वपूर्ण कदम होता है। मैं ऑथेंटिसिटी और शामिल करने में यकीन करती हूं, तो हमारा प्रतिनिधित्व करने के लिए मणिपुर या नॉर्थ-ईस्ट से किसी लड़की को कास्ट किया जा सकता था”।

    2014 में आई ‘मैरी कॉम’ में लिन ने, उनकी दोस्त बेमबेम का किरदार निभाया था। अपनी बात रखते हुए लिन ने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट के लोग बॉलीवुड में अपने चित्रण से इसलिए नहीं रिलेट कर पाते क्योंकि उन्हें अजीबोगरीब आदिवासी कॉस्टयूम में और अजीबोगरीब ज़ुबान बोलते दिखाया जाता है।