लकी अली के कोविड से निधन की खबर फेक, दोस्त नफ़ीसा अली ने कहा- वो और उनका परिवार सब ठीक हैं!

    लकी अली के कोविड से निधन की खबर फेक

    लकी अली के कोविड से निधन की खबर फेक, दोस्त नफ़ीसा अली ने कहा- वो और उनका परिवार सब ठीक हैं!

    एक तरफ तो कोरोना लोगों को बख्शने को राजी नहीं, और दूसरी तरफ है सोशल मीडिया, जहां कब कौन सी बात अफवाह बनकर उड़ने लगे इसपर काबू करना बेहद मुश्किल है। लोगों को ज़िंदगी महसूस करवाने वाले बेहतरीन सिंगर लकी अली को लेकर मंगलवार शाम सोशल मीडिया पर ये अफवाह उड़नी शुरू हुई कि उनका निधन हो गया है। बस फिर क्या था, इंटरनेट की जनता उन्हें श्रद्धांजलि देने में व्यस्त हो गई। हालांकि कुछ लोग लगातार बोलते रहे कि ये फेक न्यूज़ है। मगर आपको तो पता ही है ये दौर सेंटी होने का है और इसमें सच्चाई पर ज़्यादा फोकस रहता नहीं।

    तो ईटाइम्स ने लकी की एक्ट्रेस दोस्त नफ़ीसा अली से बात की जिन्होने इन खबरों को पूरी तरह गलत बताया। उन्होने कहा, “मैंने लकी से आज 2-3 बार बात की है। वो ठीक हैं, उन्हें कोविड नहीं है। बल्कि उनमें एंटीबॉडीज़ हैं। हम वर्चुअल कॉन्सर्ट्स वगैरह को लेकर बात कर रहे थे। वो बेंगलुरु में एक फार्म पर हैं और उनका परिवार उनके साथ है। मैंने बस अभी उनसे बात की है, सब लोग ठीक हैं”। बता दें, लकी भले लाईमलाइट से दूर हों और इधर उनके गाने न आ रहे हों, मगर सोशल मीडिया पर उनके नए वीडियोज़ अक्सर सामने आते रहते हैं।