अनुराग बसु के पास तैयार है 'लूडो 2' की स्क्रिप्ट, लेकिन इस वजह से अभी नहीं शुरू करेंगे काम!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
डायरेक्टर अनुराग बसु इस बात के लिए जाने जाते हैं कि वो बिना स्क्रिप्ट के शूट करते हैं और फिर जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती रहती है, उस हिसाब से उसपर काम करते चले जाते हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘लूडो’ नेटफ़्लिक्स पर रिलीज़ हुई और छा ही गई। फिल्म की एंडिंग से लोगों को उम्मीद थी कि इसका सीक्वल भी बनेगा, और अनुराग ने कनफर्म भी किया कि वो सीक्वल पर काम कर रहे हैं। अब ताज़ा खबर ये है कि अनुराग ने ‘लूडो 2’ की स्क्रिप्ट तैयार कर ली है।
View this post on Instagram
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुराग के पास स्क्रिप्ट तो रेडी है मगर इसपर काम करने से पहले वो कुछ और कहानियों पर काम करना चाहते हैं। अनुराग ने फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार से इस प्रोजेक्ट पर डिस्कशन कर लिया है, जो इसपर काम शुरू करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। लेकिन बसु पहले दो=-तीन फिल्में बनाकर तब सीक्वल की तरफ लौटना चाहते हैं। बसु ने कहा कि बड़ी स्क्रीन के लिए बने होने के बावजूद ‘लूडो’ को ओटीटी पर जो प्यार मिला उससे वो भी थ्रिल्ड थे। इसकी कामयाबी उनके लिए इसलिए भी बहुत सुकूनदेह थी क्योंकि ‘लूडो’, 2017 के उनके महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘जग्गा जासूस’ के फ्लॉप होने के बाद उनकी पहली फिल्म थी।
View this post on Instagram
बसु ने कहा, ‘ये बहुत खुशी भरा था क्योंकि मैं बहुत नर्वस था। मैं अपने आप को न दोहराने या कमफर्ट ज़ोन में न रहने की कोशिश करता हूँ। इसलिए लूडो के लिए मुझमें नर्वसनेस थी क्योंकि ये मेरे लिए सेफ स्पेस नहीं था। मैं एक अंजान जगह पैर रख रहा था। और फिर भी, मैं खुश हूँ कि ये कामयाब हो गया’।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें