लूडो एक्टर रोहित सराफ को मिली थी जॉन अब्राहम प्रोडक्शन की फिल्म, शूटिंग के बाद इसलिए करनी पड़ी बंद

    लूडो एक्टर रोहित सराफ को मिली थी जॉन अब्राहम प्रोडक्शन की फिल्म

    लूडो एक्टर रोहित सराफ को मिली थी जॉन अब्राहम प्रोडक्शन की फिल्म, शूटिंग के बाद इसलिए करनी पड़ी बंद

    हाल में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई अनुराग कश्यप की फिल्म लूडो में उनकी नीली गोटी यानी रोहित सराफ की परफॉरमेंस को खूब पसंद किया गया था।  इस फिल्म में वो एक्ट्रेस पार्ले माने के साथ नज़र आये थे। अब रोहित 'मिसमैच' नाम की फिल्म में नज़र आयेंगे। इस फिल्म से यूट्यूबर प्राजक्ता कोली अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं डियर जिंदगी, हिचकी, द स्काई इज पिंक और लूडो जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाले एक्टर रोहित को 2 सालों तक रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। यहां तक की जॉन अब्राहम के प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म भी बंद हो गई।

    हाल में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में रोहित ने बताया कि उन्हें जॉन अब्राहम प्रोडक्शन में बड़ी फिल्म ऑफर हुई थी जिसमें वो लीड रोल निभा रहे थे। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंगपूरी हो गई थी, डबिंग भी कर ली थी और बाद में फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। उन्होंने कहा ये वो वक़्त था जब उन्होंने इस प्रोफेशन का बुरा असर देखा। हालांकि, उन्होंने इस बुरे वक़्त से बहुत कुछ सीखा और अपने आप को मजबूत बनाये रखा।

    रोहित सराफ ने आगे बताया कि वो वक़्त उनके लिए इतना बुरा था कि उन्हें कहीं काम ही नहीं मिल रहा था। उन्होंने 50  से 60 विज्ञापन के लिए ऑडियंस दिया लेकिन रिजेक्ट हो गये। इस वक़्त ने रोहित को न सिर्फ मानसिक रूप से बल्कि शाररिक रूप से भी बीमार कर दिया था उनका 14 किलो वजन बढ़ गया था।  फ़िलहाल रोहित के पास लूडो के बाद कुछ अच्छे प्रोजेक्ट हैं।