घर पर ही शूट हुआ है माधुरी दीक्षित का गाना 'कैंडल', ऐसे मिली गाने की प्रेरणा

    घर पर ही शूट हुआ है माधुरी दीक्षित का गाना 'कैंडल', ऐसे मिली गाने की प्रेरणा

    घर पर ही शूट हुआ है माधुरी दीक्षित का गाना 'कैंडल', ऐसे मिली गाने की प्रेरणा

    हाल ही माधुरी दीक्षित ने गाने में अपना डेब्यू करके सबको हैरान कर दिया। उनके पति, बेटे और फैंस भले ही हैरान हो गए हों लेकिन मां और बहन को इस पर कोई हैरानी नहीं हुई, क्योंकि उन्होंने माधुरी को बचपन से स्कूल के स्टेज पर गाते हुए देखा था। माधुरी कहती हैं, ''मम्मी ट्रेंड हिंदुस्तानी क्लासिकल सिंगर हैं और उनका एक बड़ा प्रभाव रहा है। मैं 16 साल की थी तब इंडस्ट्री में आई, जब मैं 19 की हुई तो मेरे पास सिर्फ काम करने के अलावा और कुछ नहीं था। जब मैं आखिरकार फ्री हुई तो शादी की और फिर बच्चे।''

    माधुरी को प्रोफेशनल तौर पर गाने का आइडिया A&R के सत बिस्ला ने दिया। माधुरी बताती हैं, ''मैंने उनकी सलाह मान ली और रोन एंडर्सन को अपना वॉयस कोच रखा जो व्हाइटनी होस्टन, मारिया केरी और एरियाना ग्रेंड जैसे सिंगर्स की मदद कर चुके हैं।'' कैंडल गाना कोरोना के आने से काफी पहले रिकॉर्ड हो चुका था। इसे नरेंद्र सिंह और मिशेल ओस्च ने लिखा है।

    ये गाना अब आज की परिस्थितियों पर फिट बैठता है। माधुरी का कहना है कि जब उन्होंने ये रिकॉर्ड किया तब भी वो इस गाने से रिलेट कर पा रही थीं क्योंकि कभी न कभी सभी ने दुर्गम स्थितियों का सामना किया ही है।

    ये गाना अब आज की परिस्थितियों पर फिट बैठता है। माधुरी का कहना है कि जब उन्होंने ये रिकॉर्ड किया तब भी वो इस गाने से रिलेट कर पा रही थीं क्योंकि कभी न कभी सभी ने दुर्गम स्थितियों का सामना किया ही है।

    घर पर ही शूट हुआ गाना
    माधुरी ने बताया, ''किस्मत से हमने राम (पति) को उनके जन्मदिन पर फरवरी में एक प्रोफेशनल कैमरा गिफ्ट किया था। ढेर सारी ऑनलाइव वीडियो देखने के बाद उन्हें सही सेटिंग मिल गई और वीडियो शूट हुआ। मेरे पास घर में ही फोटोशूट के लिए लाइट थी और एक टेक्श्चर ग्लास पेन जिससे बैकड्रॉप में बढ़िया इफेक्ट मिला। और हां, मेकअप मैंने खुद किया।''