'महाभारत' एक्टर सतीश कौल का कोरोना के चलने निधन, लॉकडाउन में की थी आर्थिक मदद की अपील!

    'महाभारत' एक्टर सतीश कौल का कोरोना के चलने निधन

    'महाभारत' एक्टर सतीश कौल का कोरोना के चलने निधन, लॉकडाउन में की थी आर्थिक मदद की अपील!

    अपने करियर में लगभग 300 पंजाबी और हिन्दी फिल्मों में काम करने वाले, वेटरन एक्टर सतीश कौल का कोरोनावायरस से जुड़ी समस्याओं के चलते शनिवार को लुधियाना में निधन हो गया। उनकी उम्र 74 साल थी। सतीश को टीवी के आइकॉनिक शो ‘महाभारत’ के लिए भी याद किया जाता है, शो में उन्होने देवता इन्द्र का किरदार निभाया था। कौल की बहन सत्या देवी ने इंडियन एक्स्प्रेस को बताया, ‘उन्हें पिछले 5-6 दिनों से बुखार था और वो ठीक नहीं थे। तो गुरुवार को हमने उन्हें श्री राम चैरिटेबल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया और तब हमें पता चला कि वो कोरोना पॉज़िटिव हैं’। उन्होने बताया कि कौल का अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा। उनके निधन के बाद परिवार में उनकी बहन ही हैं। पिछले साल सतीश कौल ने पीटीआई को अपनी दयनीय आर्थिक हालत के बारे में बताया था।

    'महाभारत' एक्टर सतीश कौल का कोरोना के चलने निधन, लॉकडाउन में की थी आर्थिक मदद की अपील!

    उन्होने कहा था कि देशभर में लॉकडाउन लगने के बाद से उनकी हालत और भी कमजोर हो गई है। अपनी कहानी बताते हुए उन्होने कहा था कि अपनी हालत के चलते उन्हें कुछ समय वृद्धाश्रम में भी गुज़ारना पड़ा। सतीश कौल ने पीटीआई से बात करते हुए बताया था ‘मैं दवाओं, किराने और बुनियादी जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहा हूं। मैं इंडस्ट्री के लोगों से मेरी मदद करने की अपील करता हूं। मुझे एक एक्टर के रूप में बहुत प्यार मिला, मुझपर अब एक इंसान के रूप में कुछ ध्यान देने की जरूरत है।'