महाभारत से पहले मुकेश खन्ना को फ्लॉप एक्टर कह कर बुलाते थे लोग, एक किरदार ने बदल दी दुनिया

    महाभारत से पहले मुकेश खन्ना को फ्लॉप एक्टर कह कर बुलाते थे लोग

    महाभारत से पहले मुकेश खन्ना को फ्लॉप एक्टर कह कर बुलाते थे लोग, एक किरदार ने बदल दी दुनिया

    दूरदर्शन के बाद कलर्स चैनल पर बीआर चोपड़ा की महाभारत दिखाई जा रही है। लोग लॉकडाउन में अपने फेवरेट किरदारों को देख कर खुश हैं। इन सभी में सबसे खास था भीष्म पितामह का किरदार जिसे मुकेश खन्ना ने निभाया था। मुकेश खन्ना ने पहले भी कई बार अपने इंटरव्यूज़ में बताया कि वो कर्ण या दुर्योधन का किरदार निभाना चाहते थे। लेकिन भीष्म के किरदार ने उनकी दुनिया ही बदल दी।

    महाभारत से पहले मुकेश खन्ना को फ्लॉप एक्टर कह कर बुलाते थे लोग, एक किरदार ने बदल दी दुनिया

    हाल में मुकेश खन्ना ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात की। उन्होंने बताया कि वो असल में कर्ण या दुर्योधन का किरदार निभाना चाहते थे। लेकिन ये रोल पहले ही दूसरे एक्टर्स को मिल चुके थे। बाद में उन्होंने भीष्म पितामह का रोल मिला और उन्हें इस किरदार के लिए हामी भर दी। मुकेश के मुताबिक उस समय लोग भीष्म के किरदार के बारे में कम ही जानते थे। इसलिए उनका ये किरदार दर्शकों के लिए इंटरेस्टिंग बन गया।

    महाभारत से पहले मुकेश खन्ना को फ्लॉप एक्टर कह कर बुलाते थे लोग, एक किरदार ने बदल दी दुनिया

    मुकेश खन्ना भीष्म पितामह का किरदार निभाने से पहले कई फिल्मों में काम कर चुके थे। लेकिन ये फ़िल्में फ्लॉप निकली। इसके बाद लोग उन्हें फ्लॉप एक्टर कहकर बुलाने लगे। इस बारे में मुकेश ने कहा ‘महाभारत' में काम करने से पहले, मैंने कई फिल्में कीं जो बड़ी फ्लॉप निकली। लोगों ने मुझे एक फ्लॉप एक्टर का लेबल लगा दिया। इन सब से मैं बहुत निराश था। जब मैं ट्रेन से यात्रा करता था, तो लोग मुझे पहचानते थे और मुझसे पूछते थे कि क्या मैं मुकेश खन्ना हूं, लेकिन मैं इससे इनकार करता था और कहता था कि मैं उनका भाई हूं। मैं सिर्फ लोगों का सामना नहीं करना चाहता था। हालांकि, 'महाभारत' के बाद, जीवन ने एक नया मोड़ लिया और मुझे खुशी है कि मैंने अपनी भूमिका के साथ न्याय किया और लोगों ने मुझे इसके लिए प्यार किया।"

    बता दें, इन दिनों मुकेश खन्ना एक और वजह को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए। दरअसल, मुकेश चायनीज़ एप टिकटोक को बैन करने के समर्थन में सामने आये हैं। उन्होंने वीडियो शेयर कर बताया कि कैसे टिकटोक की रेटिंग में भारी गिरावट आई है। इसके साथ उन्होंने लोगों से इसका भाहिष्कार करने को कहा है।