महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने दोबारा लॉकडाउन से पहले की रोहित शेट्टी से बात; 'सूर्यवंशी' टालने के लिए सराहा!

    उद्धव ठाकरे ने दोबारा लॉकडाउन से पहले की रोहित शेट्टी से बात

    महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने दोबारा लॉकडाउन से पहले की रोहित शेट्टी से बात; 'सूर्यवंशी' टालने के लिए सराहा!

    कोरोना की दूसरी लहर देशभर में तेज़ी से फैल रही है और रोजाना के कोरोना मामलों की गिनती वापिस उसी स्तर पर पहुंच रही है जहां पिछले साल लॉकडाउन के समय नज़र आती थी। महाराष्ट्र में इस समय कोरोना की स्थिति सबसे भयावह है। जहां शुक्रवार और शनिवार को राज्य ने 50,000 डेली केसेज का आंकड़ा पर किया, वहीं रविवार को महाराष्ट्र में दिन के कोरोना मामलों की गिनती 57,074 रही। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए महाराष्ट्र में एक बार फिर से 30 अप्रैल तक लॉकडाउन जैसे नियम लगा दिए गए हैं। इस वजह से, मुंबई से चलने वाली फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर से परेशानी के दौर में आ गई है क्योंकि नए नियमों के तहत फिर से फिल्म थिएटर्स को बंद कर दिया गया है। हालांकि, फिल्म और टीवी शोज के शूट के लिए इजाज़त है। लेकिन ऐसा नहीं है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह फैसला अचनक लिया हो।

    बॉलीवुड हँगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने यह फैसला लेने से पहले एंटरटेनमेंट सेक्टर को, एक वर्चुअल मीटिंग में अपनी राय रखने का भी मौका दिया। डायरेक्टर-प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी समेत कई बड़ी सिनेमा चेन से जुड़े नाम इस मीटिंग में शामिल थे। रिपोर्ट में एक सूत्र ने बताया, ‘उद्धव ठाकरे जी ने रोहित शेट्टी की तारीफ की क्योंकि उन्होने अपनी फिल्म सूर्यवंशी को एक बार फिर टालने का बहदुरी भरा फैसला लिया। इसके बदले रोहित ने सहमति जताई कि फिल्म इंडस्ट्री को, लोगों की जान बचाने के सरकार के फैसले को सपोर्ट करना चाहिए’।