मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रोड्यूसर्स से की बात, कहा- शूटिंग शुरू करने के लिए बनाएं एक्शन प्लान!

    मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा फिल्मों की शूटिंग के लिए बने एक्शन प्लान

    मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रोड्यूसर्स से की बात, कहा- शूटिंग शुरू करने के लिए बनाएं एक्शन प्लान!

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर्स और कलाकारों से बुधवार शाम वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग पर बात की। इस बात चीत के बारे में मुख्यमंत्री महाराष्ट्र के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से जानकारी दी गई। ट्वीट में बताया गया कि महाराष्ट्र सरकार इंडस्ट्री में शूटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन शुरू करने के किसी भी एक्शन प्लान पर तुरंत विचार करेगी अगर उसमें फिजिकल डिस्टेंसिंग और बाकी सारे एहतियात शामिल किए गए हैं। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री की तरफ से भरोसा दिलाया गया कि महाराष्ट्र सरकार बैकस्टेज आर्टिस्ट्स, वर्कर्स, लोक कलाकार और तमाशा दिखाने वाले सभी कलाकारों के साथ मजबूती से खड़ी है।

    मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि जिन फिल्मों के लिए मुंबई फिल्म सिटी में सेट्स लगा लिए गए थे, उन्हें किराए में भी रियायत दी जाएगी। आपको बता दें, सेट के किराए को देखते हुए संजय लीला भंसाली ने अपनी आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के सेट्स को ढहाने का फैसला लिया था। उनका कहना था कि सेट दुबारा तैयार करना, कई हफ़्तों के किराए से सस्ता पड़ेगा।

    मार्च में लॉकडाउन शुरू होने के बाद से ही कई फिल्मों और टीवी शोज़ के शूट रुक गए हैं। इनमें सलमान खान की ‘राधे’ भी शामिल है, जिसका बस थोड़ा ही हिस्सा शूट किया जाना बाकी था। अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद इंडस्ट्री के लोग क्या एक्शन प्लान तैयार करते हैं।