महाराष्ट्र में 5 नवंबर से 50% सीट के साथ खुल सकेंगे थियेटर्स

    महाराष्ट्र में 5 नवंबर से 50% सीट के साथ खुल सकेंगे थियेटर्स

    महाराष्ट्र में 5 नवंबर से 50% सीट के साथ खुल सकेंगे थियेटर्स

    केंद्र सरकार ने तो पहले ही 50% सीट के साथ सिनेमाघर खोलने की इजाजत दे दी थी। लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने अब जाकर थियेटर्स दोबारा खोलने की इजाजत दी है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स पर ही 50% सीट के साथ अब 5 नवंबर से महाराष्ट्र में मल्टीप्लेक्स और थियेटर्स खोले जा सकेंगे। लेकिन ये थियेटर्स सिर्फ कंटेंमेंट जोन के बार बाहर की खुलेंगे।

    ये खबर महाराष्ट्र में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स और थियेटर मालिकों में खुशी की लहर लेकर आई है। ये उनके लिए एक तरह से दिवाली का गिफ्ट साबित हुआ है। ये कहा जा रहा था कि बाकी के राज्य भी तब तक अपनी पूरे थियेटर्स तब तक नहीं खोलेंगे जब तक महाराष्ट्र थियेटर्स नहीं खोलता। लेकिन अब ये खुशी की खबर है।

    अभी तक जहां भी सिनेमाघर खुल रहे थे। वहां पुरानी फिल्में ही थियेटर्स पर लग रही थी। बुधवार को भी करण जौहर ने ऐलान किया कि थियेटर्स में इस शुक्रवार यानी 6 नवंबर को प्रभास स्टारर फिल्म बाहुबली रिलीज हो रही है और अगले हफ्ते यानी 13 नवंबर को बाहुबली 2 रिलीज होगी। लेकिन अब उम्मीद की जा सकती है कि मेकर्स अब अपनी नई फिल्मों को थियेटर्स पर उतारेंगे।