महाराष्ट्र में तनुश्री दत्ता के विरोध में उतरी महिलाएं, कहा नाना पाटेकर पर आधारहीन आरोप !

    महाराष्ट्र में तनुश्री दत्ता के विरोध में उतरी महिलाएं, कहा नाना पाटेकर पर आधारहीन आरोप !

    अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के द्वारा नाना पाटेकर पर लगाए गए यौन शोषण मामले में नाना की तरफ से उनके खिलाफ केस दर्ज़ हो चुका है। जहां नाना ने उन पर छवि ख़राब करने का आरोप लगाया है। इस पूरे विवाद में लोग खुल कर अपनी राय रख रहे हैं तो वहीं कुछ सेलेब्स अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। हद तो तब हो गई जब तनुश्री को धमकियां और ट्रोल किया जाने लगा। यहां तक की महाराष्ट्र के जिले यावात्नाम में कुछ किशन विधवाओं ने तनुश्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। तनुश्री की तस्वीरें सड़कों पर जलाई गईं।....

    इस मामले में किसान महिलाओं का कहना है कि नाना पाटेकर ने उनकी काफी मदद की है और वो महिलाओं को बहन मानते हैं। तनुश्री के सारे आरोप बेबुनियाद हैं।......

    बता दें, तनुश्री इस मामले में नाना के खिलाफ पहले ही शिकायत दर्ज कर चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक, इस शिकायत में नाना के साथ ही कोरियोग्राफर गणेश आचार्य का नाम भी शामिल है। तनुश्री ने इस बारे में ट्विटर पर भी इसकी जानकारी दी।....

    .ये पूरा विवाद फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के दौरान का है जहां नाना ने तनुश्री के साथ बदतमीजी की थी। ये मामला उस वक़्त भी खबरों में था। लेकिन तनुश्री ने एक बार फिर इस विषय पर आवाज उठाई है।