ओटीटी पर ही रिलीज होगी सड़क 2, महेश भट्ट ने किया कंफर्म

    ओटीटी पर ही रिलीज होगी सड़क 2, महेश भट्ट ने किया कंफर्म

    ओटीटी पर ही रिलीज होगी सड़क 2, महेश भट्ट ने किया कंफर्म

    कोरोना वायरस ने फिल्म बिजनेस को पिछले तीन महीने से एकदम से ठप कर दिया। वहीं अभी भी थियेटर्स खुलने की कोई उम्मीद नहीं है। अगर थियेटर्स खुलते भी हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से थियेटर्स भी पूरी तरह से नहीं भरे जाएंगे। इसलिए फिल्ममेकर्स के पास ओटीटी प्लेटफार्म का ही ऑप्शन बचा है। हाल ही में गुलाबो सिताबो रिलीज हुई और कई फिल्में लाइन मे हैं।

    अब महेश भट्ट की फिल्म सड़क 2 के बारे में भी कंफर्म हो गया का फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी। महेश भट्ट ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ''ये (कोविड-19) दिन-ब-दिन बढ़ ही रहा है। इस स्थिति में आपको लगता है थियेटर्स खुलेंगे? अगर खुलते भी हैं और सड़क 2 रिलीज होती है तो क्या लोग देखने जाएंगे? लोगों को अपना परिवार बचाना है। आज जिंदगी ज्यादा जरूरी है, मैं मजबूर हो आने के लिए (ओटीटी पर) क्योंकि मुझे निकटतम भविष्य में कोई उम्मीद नहीं दिखती। सर्वाइव करने के लिए मैं ये सबसे बेहतर कर सकता हूं। कुछ चीजें तो आप जबरन करते हैं न कि अपनी मर्जी से। सिर्फ यही ऑप्शन बचा है।''

    ओटीटी पर ही रिलीज होगी सड़क 2, महेश भट्ट ने किया कंफर्म

    हालांकि उन्होंने कहा ओटीटी पर फिल्म रिलीज करना अस्थाई है। उन्होंने कहा, ''अभी फिल्म्स ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं इसका ये मतलब नहीं कि थियेटर्स नहीं खुलेंगे। लोगों को बाहर निकलना है, बड़ी स्क्रीन मजेदार होती है। ये सिर्फ अस्थाई है। हमें चीजें समझनी होंगी न कि गुस्सा करना है और न ही एक दूसरे को नीचा दिखाना है। हमें एक दूसरे को ऊपर उठाना है। मेरे पास एक ऑप्शन तो है मैं ओटीटी अपना रहा हूं। हमने ये फिल्म लॉक करके रखने के लिए नहीं बनाई है। हम इसे लोगों तक लाना चाहते हैं ताकि फिल्म को एंजॉय कर सकें।''

    दो दिन का शूट है बाकी है
    महेश भट्ट ने बताया कि दो दिन का शूट बाकी है जो अगले महीने पूरा हो जाएगा और इसके बाद तेजी से पोस्ट प्रोडक्शन का काम होगा। सड़क 2 में आलिया भट्ट, पूजा भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर मेन रोल मे हैं।