महेश भट्ट ने अपने बयान में कहा सुशांत से 'सड़क 2' पर कभी नहीं हुई बात, रिया के ज़रिए हुई थी मुलाकात!

    सुशांत सिंह राजपूत केस: महेश भट्ट का बयान

    महेश भट्ट ने अपने बयान में कहा सुशांत से 'सड़क 2' पर कभी नहीं हुई बात, रिया के ज़रिए हुई थी मुलाकात!

    सुशांत सिंह राजपूत के केस में जांच कर रही मुंबई पुलिस ने सोमवार को फिल्म मेकर महेश भट्ट का बयान दर्ज किया। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में, एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि महेश भट्ट से, सुशांत सिंह राजपूत से उनकी जान-पहचान को लेकर सवाल किए गए। ऑफिसर ने बताया, ‘भट्ट ने हमें बताया कि वो राजपूत से सिर्फ़ दो बार मिले थे। पहली बार अगस्त 2018 में, जिसके बाद उन्होंने एक ट्विटर पोस्ट में राजपूत की तारीफ़ भी की थी, और दूसरी बार इस साल जनवरी में।’ पुलिस के मुताबिक़, भट्ट ने कहा कि अपनी पहली मुलाकात में उन्होंने सुशांत से कोई फिल्म यया उन्हें अपनी किसी फिल्म में कास्टिंग को लेकर बात नहीं की थी। पुलिस ऑफिसर ने बताया, ‘भट्ट ने बताया कि वो राजपूत से पहली मुलाकात के समय एक किताब लिख रहे थे जिसके बारे में उन दोनों ने बात की थी।’

    साथ ये भी बताया गया कि दूसरी मुलाकात सुशांत के घर पर हुई थी जिसमें सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रबर्ती भी मौजूद थीं। इस आरोप पर बात करते हुए कि वो सिर्फ़ बड़े स्टार्स के साथ ही काम करते हैं, महेश भट्ट ने कहा कि उनका प्रोडक्शन हाउस, विशेष फिल्म्स, सिर्फ़ न्यूकमर्स के साथ काम करता है। पुलिस ऑफिसर ने बताया, ‘हमने जांच को लेकर लोगों के मन में उठ रहे डाउट को क्लियर करने के लिए और कुछ तथ्यों पर बात करने के लिए भट्ट को बुलाया था, जो जांच के दौरान सामने आए हैं।’  महेश भट्ट के बयान को लेकर कुछ और रिपोर्ट्स भी सामने आ रही हैं।

    महेश भट्ट ने अपने बयान में कहा सुशांत से 'सड़क 2' पर कभी नहीं हुई बात, रिया के ज़रिए हुई थी मुलाकात!

    ज़ी न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, महेश भट्ट ने कहा कि सुशांत की गर्लफ्रेंड उन्हें गुरु या मेंटोर मानती थीं और उन्हें अपनी फिल्म ‘जलेबी’ में कास्ट करने के बाद ही वो सुशांत से मिले थे। रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि सुशांत ने किसी भी रोल में महेश भट्ट के साथ काम करना चाहते थे। रेप्पोर्ट्स के मुताबिक़ महेश भट्ट ने पुलिस को बताया कि सुशांत या रिया को ‘सड़क 2’ में कास्ट करने के बारे में कभी कोई डिस्कशन हुआ ही नहीं और इस फिल्म में हमेशा से संजय दत्त ही लीड रोल करने वाले थे क्योंकि ये उनकी 1991 में आई फिल्म का सीक्वल है।