नकली सर्टिफिकेट बनवाने के आरोप के बाद माहिरा शर्मा ने दी सफाई, कहा ये सब बेबुनियाद हैं

    DPIFF का नकली सर्टिफिकेट बनवाने पर माहिरा शर्मा का जवाब

    नकली सर्टिफिकेट बनवाने के आरोप के बाद माहिरा शर्मा ने दी सफाई, कहा ये सब बेबुनियाद हैं

    बिग बॉस 13 में नज़र आई माहिरा शर्मा शो से बाहर आने के बाद बड़ी मुसीबत में फंस गई हैं। माहिरा ने कुछ समय पहले खुद को दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल (DPIFF) अवार्ड मिलने की जानकारी दी थी। बाद में DPIFF की टीम ने माहिरा के उस अवार्ड/सर्टिफिकेट को नकली बताया। टीम ने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिये माहिरा को मिले सर्टिफिकेट झूठ बताया। पोस्ट में कहा गया था कि टीम के किसी भी सदस्य की तरफ से माहिरा को ये अवार्ड नहीं दिया गया है। अब माहिरा ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठ बताया है।

    माहिरा ने इंस्टाग्राम पर एक बड़ा पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में उन्होंने अपना सच रखा है। माहिरा ने लिखा है -'दादा साहेब फाल्के की टीम ने रविवार को एक स्टेटमेंट जारी किया था। मैं, माहिरा शर्मा आपको बताना चाहती हूं कि मेरे खिलाफ लगे सभी आरोप बेबुनियाद और झूठ हैं।' माहिर ने आगे बताया कि दादा साहेब फाल्के टीम के प्रमल मेहता की तरफ से उन्हें 20 फ़रवरी को मेल भेजा गया था। इस मेल में उन्हें बिग बॉस की मोस्ट फैशनेबल का कंटेस्टेंट का अवॉर्ड देने की जानकारी दी थी। बाद में उनके मैनेजर ने ये अवॉर्ड रिसीव किया। इसके बाद ही माहिरा ने मीडिया बाइट दी और इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर पोस्ट की। माहिरा ने आगे बताया है उन पर लगे सारे आरोप झूठे हैं और बेबुनियाद हैं। उनके पास अपने आप को सही साबित करने के सारे सबूत हैं।

    दरअसल, पिछले दिनों माहिरा ने अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी पर खुद DPIFF अवॉर्ड मिलने की तस्वीर शेयर की थी। सर्टिफिकेट पर माहिरा का नाम भी लिखा हुआ था। माहिरा ने बताया था कि उन्हें 'मोस्ट फैशनेबल कंटेस्टेंट ऑफ बिग बॉस 13' के लिए यह सर्टिफिकेट मिला है। अब इसी सर्टिफिकेट को DPIFF ने नकली बताया है। जिसके बाद माहिरा ने अपनी सफाई दी है। अब देखना होगा माहिरा की सफाई और सच्चाई के बाद DPIFF का क्या जवाब आता है।