मनीषा कोइराला ने नेपाल के नक्शे पर लिपुलेख और कालापानी होने का किया सपोर्ट, ट्विटर पर भड़के लोग

    मनीषा कोइराला ने नेपाल के नक्शे पर कालापानी होने का किया सपोर्ट, हुईं ट्रोल

    मनीषा कोइराला ने नेपाल के नक्शे पर लिपुलेख और कालापानी होने का किया सपोर्ट, ट्विटर पर भड़के लोग

    बॉलीवुड एक्टर मनीषा कोइराला गुरुवार को उस वक्त ट्रोल हो गईं जब उन्होंने नेपाल के विदेश मंत्री का एक ट्वीट रीट्वीट किया। नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप गयावली ने नेपाली भाषा में ट्वीट कर बताया कि मंत्रिपरिषद ने लिम्पियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी को नए नक़्शे में शामिल करने का फ़ैसला किया है और ये नक्शा जल्द ही जारी किया जाएगा।

    इस पर मनीषा ने रिट्वीट करते हुए लिखा, "हमारे छोटे राष्ट्र की गरिमा बनाए रखने के लिए शुक्रिया। हम सभी तीन महान राष्ट्रों के बीच शांतिपूर्ण और सम्मानजनक बातचीत की उम्मीद कर रहे हैं।"

    बस इसके बाद तो ट्विटर मानों मनीषा को ट्रोल करने की बाढ़ आ गई। किसी ने उन्हें गद्दार कहा तो किसी ने उन्हें बॉलीवुड और भारत छोड़ने की सलाह दे डाली। हालांकि कुछ ट्वीट ऐसे भी मिलें जिन्में उन्हें सपोर्ट भी मिला। मनीषा कोइराला करीब 30 साल से बॉलीवुड मे हैं लेकिन वह मूल रूप से नेपाल से हैं और राज परिवार से संबंध रखती हैं।

    यहां देखिए मनीषा को कैसे किया गया ट्रोल।