मीज़ान जाफरी ने 'पद्मावत' में निभाया था रणवीर सिंह के बॉडी-डबल का किरदार, अब पुराने दिनों को किया याद

    मीज़ान ने पद्मावत में निभाया था रणवीर सिंह के बॉडी-डबल का किरदार,

    मीज़ान जाफरी ने 'पद्मावत' में निभाया था रणवीर सिंह के बॉडी-डबल का किरदार, अब पुराने दिनों को किया याद

    बॉलीवुड एक्टर मीजान जाफरी इन दिनों अपनी फिल्म 'हंगामा 2' को लेकर तारीफें बटोर रहे हैं। फिल्म में उनके काम को खूब पसंद किया जा रहा है। एक्टर ने साल 2019 में रिलीज़ हुई फिल्म 'मलाल' से डेब्यू किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं मीजान संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पद्मावत में भी काम कर चुके हैं।

    मीजान ने फिल्म पद्मावत में खिलजी बने रणवीर सिंह के बॉडी डबल का किरदार निभाया था। अब उन्होंने इस फिल्म से जुड़े अपने एक्सपीरियंस के बारे में रेडियो शो के होस्ट सिद्धार्थ कन्नन से बात की। एक्टर ने बताया कि 'पद्मावत' की शूटिंग के दौरान उन्होंने रणवीर, दीपिका और शाहिद कपूर से बहुत कुछ सीखा। मीजान कहते हैं- ‘भंसाली सर ने मुझ पर भरोसा किया, और वह सीन की रिहर्सल मेरे साथ करते थे। वो रिहर्सल करते थे, और मुझे मेरी परफॉर्मेंस पर फीडबैक देते थे।‘

    आगे मीजान ने बताया-‘मैं सेट पर, कॉस्टयूम और मेकअप में था। मैंने कुछ भी नहीं खाया था, इसलिए मैं पहले से ही टेंशन में था। मुझे प्रोस्थेटिक्स के लिए थोड़ी देर हो गई थी, मुझे लुक में आने के लिए एक घंटा लग गया था। मैंने उस एक घंटे में स्क्रिप्ट याद की। जैसे ही मैं बाहर आया, मैं पहले से ही संजय लीला भंसाली के सामने एक्टिंग करने से घबरा रहा था, टेक्निकली इस सीन से मेरा 'सिल्वर स्क्रीन डेब्यू' होने वाला था, मेरे आसपास 500 जूनियर आर्टिस्ट थे, और मेरे पास एक पूरी स्पीच थी देने के लिए। फिर एक अस्सिटेंट डायरेक्टर मेरे पास आती है और मुझे रणवीर का शॉट को दिखाती है, और मुझसे उनके तौर-तरीके याद करने के लिए कहती है। मैं ऐसा था, 'आप मुझे पहले क्यों नहीं बता सकते थे! मैं पहले से ही बहुत टेंशन में था’। लेकिन परवाह किए बिना, मैं आगे बढ़ गया, मैं घबरा गया, मेरी हालत खराब थी।" बाद में एक्टर को बताया गया कि स्क्रीन पर उनका चेहरा नहीं दिखेगा। तो कुछ ऐसे मीजान ने फिल्म पद्मावत में काम किया जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं।