'मेघना गुलज़ार ने तिरंगे वाला सीन काटकर राज़ी को नेशनल अवार्ड मिलने से रोक लिया': हरिंदर सिक्का

    मेघना गुलज़ार ने तिरंगे वाला सीन काटकर राज़ी को नेशनल अवार्ड मिलने से रोक लिया

    'मेघना गुलज़ार ने तिरंगे वाला सीन काटकर राज़ी को नेशनल अवार्ड मिलने से रोक लिया': हरिंदर सिक्का

    आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘राज़ी’ ने उस किताब के साथ न्याय नहीं किया जिसपर इसकी कहानी आधारित है, ऐसा किताब के ऑथर हरिंदर सिक्का का मानना है। आपको बता दें कि मेघना गुलज़ार द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ‘राज़ी’ हरिंदर सिक्का की किताब ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित है और हरिंदर का कहना है वो फिल्म में एक हाईलाइट ‘तिरंगा सीन’ न होने से खुश नहीं हैं। 

    हरिंदर का कहना है कि ये सीन 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में हुई एक रियल घटना पर आधारित था। ‘कॉलिंग सहमत’ की कहानी एक यंग कश्मीरी लड़की पर आधारित थी जो भारत के लिए जासूसी करने के लिए एक पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर से शादी कर लेती है। फिल्म में ये किरदार आलिया भट्ट ने निभाया था। सिक्का ने बताया, किताब में कहानी यहाँ ख़त्म होती है कि सहमत तिरंगे को सैल्यूट कर रही है। अगर फिल्म की एंडिंग भी सेम होती तो ये फिल्म नेशनल अवार्ड जीतती। मैंने डायरेक्टर को कहा था कि तिरंगे वाला सीन न रख के आपने फिल्म को नेशनल अवार्ड मिलने से रोक लिया। हालांकि ऐसा फिल्म मेकर की मर्ज़ी से किया गया, मगर मुझे फिर भी इस बात का अफ़सोस है।’ हरिंदर सिक्का ने ये बात दैनिक जागरण संवादी के दौरान ‘यथार्थ और कल्पना के साथ’ सेशन में बताई।