'मेरे जीवन साथी' डायरेक्टर हरीश शाह का 76 साल की उम्र में निधन, गले के कैंसर से थे पीड़ित!

    डायरेक्टर हरीश शाह का 76 साल की उम्र में निधन

    'मेरे जीवन साथी' डायरेक्टर हरीश शाह का 76 साल की उम्र में निधन, गले के कैंसर से थे पीड़ित!

    वेटरन फिल्म मेकर हरीश शाह का मंगलवार सुबह देहांत हो गया। उनी उम्र 76 साल थी। मेरे जीवन साथी, राम तेरे कितने नाम, अब इंसाफ होगा, धन दौलत जैसी फिल्मों के लिए पहचाने वाले हरीश कैंसर से लड़ रहे थे। हरीश के भाई विनोद, जो एक प्रोड्यूसर भी हैं, ने देसीमार्टिनी से बात करते हुए बताया कि लॉकडाउन में हरीश दर्द से बहुत परेशान थे। उन्होंने कहा, ‘वो गले के कैंसर से लड़ रहे थे और धीरे-धीरे उनकी स्थिति खराब होती गई। वो ठीक थे लेकिन पिछले 8-10 दिनों से वो बहुत बीमार थे।’ विनोद ने बताया कि लॉकडाउन से पहले हरीश को हॉस्पिटल में ही रखा गया था लेकिन स्थिति को देखते हुए उनका ट्रीटमेंट घर पर ही जारी रखना सही समझा गया।

    'मेरे जीवन साथी' डायरेक्टर हरीश शाह का 76 साल की उम्र में निधन, गले के कैंसर से थे पीड़ित!

    विनोद ने बताया, ‘उनका निधन आज सुबह 6 बजे हुआ। फ़िलहाल हम उन्हें अंतिम संस्कार के लिए पवन हंस श्मशान घाट ले जा रहे हैं, ये दोपहर 1 बजे शुरू होगा।’ विनोद ने आगे बताया, ‘हम पूरा समय उनके साथ ही थे लेकिन पिछले 8-10 दिनों में वो बोल नहीं पा रहे थे, उनकी आवाज़ चली गई थी।’ हरीश की आखिरी डायरेक्टेड फिल्म ‘व्हाई मी’ थी जो कैंसर पर ही आधारित थी। इस फिल्म के लिए उन्हें प्रेसिडेंट अवार्ड भी मिला था, जिससे उन्हें जनवरी 2020 में सम्मानित किया गया।

    हम हरीश जी की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करते हैं।