#MeToo: आमिर खान के शो सत्यमेव जयते में भी गूजेंगी यौन उत्पीड़न से पीड़ित महिलाओं की आवाज !

    #MeToo: आमिर खान के शो सत्यमेव जयते में भी गूजेंगी यौन उत्पीड़न से पीड़ित महिलाओं की आवाज !

    बॉलीवुड में इन दिनों एक अलग ही आंधी चल रही है। #MeToo मूवमेंट को लेकर रोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं। आज तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में आरोप तो बहुत लगाए गए थे पर इतनी एकता और विरोध के साथ इतना सब देखने को कम ही मिला था। यू एस से वापस लौटी तनुश्री दत्ता द्वारा नाना पाटेकर पर लगाए गए आरोप के बाद से बॉलीवुड में #MeToo मूवमेंट के ज़रिये विरोध का एक सैलाब सा उमड़ आया है। इस मूवमेंट के कई रूप बॉलीवुड में देखने को मिल रहे हैं। नाना पर लगे आरोप के बाद उन्हें फिल्म 'हाउसफुल 4' से अलग कर दिया गया है। वहीं साजिद खान पर भी महिलाओं के द्वारा लगे आरोप के बाद उन्हें इस फिल्म के डायरेक्शन से हटा दिया गया है।

    रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान अपने शो 'सत्यमेव जयते' में इस मुद्दे को और भी बेहतर तरीके से रखने की तैयारियों में जुट गए हैं। वर्क प्लेस और अन्य जगहों पर भी महिलाओं की सुरक्षा की समस्या को लेकर वे आवाज़ उठाएंगे।

    खबर है कि आमिर बहुत जल्द अपने शो सत्यमेव जयते के सीज़न 4 को लेकर टीवी पर आने वाले हैं। जिसमे उन महिलाओं को बुलाएँगे जिनकी आवाज समाज तक नहीं पहुंच पाती हैं। आमिर महिलाओं की परेशानियों को समाज के सामने लाने की कोशिश करेंगे

    सूत्रों के मुताबिक ये शो जनवरी 2019 में टेलीकास्ट किया जायेगा। बता दें कि ये शो पिछले 3 सीज़न से समाज के कई बड़े मुद्दों को उठा चुका है।