मिशन मंगल के डायरेक्टर ने अक्षय कुमार को दिया अपनी रिकवरी का क्रेडिट, कहा- वो मुझे वापिस ले आए!

    मिशन मंगल के डायरेक्टर ने अक्षय कुमार को दिया रिकवरी का क्रेडिट

    मिशन मंगल के डायरेक्टर ने अक्षय कुमार को दिया अपनी रिकवरी का क्रेडिट, कहा- वो मुझे वापिस ले आए!

    अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म ‘मिशन मंगल’ के डायरेक्टर जगन शक्ति 25 जनवरी को अचानक बेहोश हो गए थे और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें एक समस्या होने के बारे में पता चला था जिसका नाम AVM (Arteriovenous Malformation) है। हॉस्पिटल में 2 हफ्ते बिताने के बाद जगन अब स्वस्थ होकर वापिस लौटे हैं और और काम पर लौटने के लिए तैयार हैं। जगन अपनी इस तेज़ रिकवरी का पूरा क्रेडिट बॉलीवुड के सबसे दिलदार एक्टर्स में से एक अक्षय कुमार को देते हैं।

    जगन ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, ‘वो अक्षय सर हैं जो मुझे वापिस लेकर आए... मुझे ज़िन्दगी देने में, फिल्म देने में और अब वो फिर मुझे एक ऐसी सिचुएशन में ले आए हैं जहाँ मैं अपने पैरों पर चल सकता हूं।’ फिलहाल अपनी सेहत की हालत बताते हुए जगन ने कहा, ‘मैं ठीक हूं। मैं वापिस आऊंगा और आपको और अच्छा सिनेमा दिखाऊंगा। मैं आराम कर रहा हूं, मगर लिख रहा हूं।’

    अपनी बिमारी के बारे में जगन ने बताया, ‘हर साल सर्दियों में, मुझे सर दर्द होता था, जो हफ्ते-दस दिन रहता था और फिर चला जाता था... मगर अब सब ठीक है।’ आपको बता दें कि जगन शक्ति की फिल्म ‘मिशन मंगल’ भारत के पहले कामयाब मंगल मिशन यानी मंगलयान की कहानी पर आधारित थी।