मिशन मंगल ने कमाए 200 करोड़ रु, बनी अक्षय की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म

    मिशन मंगल ने कमाए 200 करोड़ रु, बनी अक्षय की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म

    मिशन मंगल ने कमाए 200 करोड़ रु, बनी अक्षय की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म

    15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म मिशन मंगल ने बॉक्स ऑफिस पर डबल सेंचुरी लगा दी है। फिल्म ने 29 दिन में 200 करोड़ रुपये का आकंड़ा पार कर लिया है। गुरुवार को फिल्म ने 63 लाख रुपये का कलेक्शन किया और इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 200.16 करोड़ रुपये हो गई। इसी के साथ ये अक्षय कुमार की पहली 200 करोड़ रुपये पूरा करने वाली फिल्म बन गई।

    ये एक साइंस ड्रामा फिल्म है जो भारत के मिशन मंगल पर आधारित है। इसमें अक्षय कुमार और विद्या बालन लीड रोल में नजर आए। इन दोनों के अलावा तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी, शर्मन जोशी जैसे सितारे अहम किरदार मे हैं।

    मिशनल मंगल 2019 की चौथी फिल्म ने जिसने डबल सेंचुरी लगाई है। इससे पहले इस साल कबीर सिंह ने 13 दिन, भारत ने 14 दिन और उरी ने 28 दिन में 200 का आंकड़ा पार किया है। फिल्म ने पहले ही दिन 29.16 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी और तीसरे ही दिन 50 करोड़ की कमाई कर फिफ्टी लगा दी थी।

    अक्षय की इससे पहले सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की बात करें तो उसमें रजनीकांत के साथ फिल्म 2.0 है, जिसने 188 करोड़ रुपये कमाए। इसके अलावा केसरी (153 करोड़ रु), टॉयलेट एक प्रेम कथा (134.20 करोड़र रु) और रावडी राठौर (134 करोड़) फिल्में हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा कमाई की।