लाल सिंह चड्ढा: मोना सिंह ने बताया आमिर खान नहीं लेना चाहते थे रिस्क, रोक दी थी शूटिंग

    लाल सिंह चड्ढा: मोना सिंह ने बताया आमिर खान नहीं लेना चाहते थे रिस्क

    लाल सिंह चड्ढा: मोना सिंह ने बताया आमिर खान नहीं लेना चाहते थे रिस्क, रोक दी थी शूटिंग

    आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' उन बड़ी फिल्मों में से एक है जिसका ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही है। हालांकि ये फिल्म में कोरोना के कहर की वजह से अटकी हुई है। फिल्म में आमिर और करीना कपूर लीड रोल मे हैं। मोना सिंह भी लीड रोल मे हैं। तीनों ही फिल्म थ्री इडियट्स के बाद एक बाद फिर साथ दिखाई देंगे। इनके अलावा साउथ एक्टर विजय सेतुपथी इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में वापसी कर रहे हैं।

    'लाल सिंह चड्ढा' पर अब मोना सिंह ने बात की है और उन्होंने बताया कि कैसे आमिर को अपने कास्ट और क्रू की चिंता थी इसलिए उन्होंने फिल्म की शूटिंग बंद करवा दी थी। मोना ने कहा, ''अमृतसर और चंडीगढ़ के शेड्यूल के बाद हमें दिल्ली शूट के लिए जाना था। लेकिन आमिर से मुंबई लौटने का फैसला किया। वो यूनिट को रिस्क में नहीं डालना चाहते थे। हमारा करीब 10-11 दिन का शूट बाकी था।''

    मोना ने बताया कि कैसे उन्होंने आमिर को पंजाबी सीखने में मदद की। फिल्म में कई पंजाबी डायलॉग हैं। तो आमिर सर मुझे कुछ शब्दों का मतलब और उनका उच्चारण पूछते थे। मैंने उनकी इसमें मदद की।''

    फिल्म से अब तक आमिर और करीना के पोस्टर तो आए ही हैं लेकिन सेट से भी कुछ फोटोज लीक हुई थीं। फिल्म को इसी साल क्रिसमस में रिलीज किया जाना था लेकिन अब खबरें कि फिल्म अप्रैल, 2021 को रिलीज होगी। इससे तो साफ ये है कि फिल्म को ओटीटी पर रिलीज नहीं किया जाएगा।