मनी हाइस्ट 5 रिव्यू: अभी भी जारी है डकैती, प्रोफेसर के बाद रकैल ने संभाला मोर्चा

    मनी हाइस्ट 5 रिव्यू: अभी भी जारी है डकैती, प्रोफेसर के बाद रकैल ने संभाला मोर्चा

    मनी हाइस्ट 5 रिव्यू: अभी भी जारी है डकैती, प्रोफेसर के बाद रकैल ने संभाला मोर्चा

    मनी हाइस्ट का 5वां सीजन रिलीज हो चुका है। इस सीजन के लिए बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। हालांकि पांचवें सीजन में अभी भी सिर्फ 5 एपिसोड ही दिखाए गए हैं यानी कहानी अभी बाकी है और पार्ट 2 आपको दिसंबर में दिखाया जाएगा। पिछला सीजन प्रोफेसर के पकड़े जाने पर खत्म हुआ था। एलिसिया सिएरा उनपर बंदूक तान देती हैं।

    इस सीजन में आपको पता चल जाएगा कि प्रोफेसर जिंदा हैं और क्या मजबूरी है कि एलिसिया उन्हें नहीं मार पाती। लेकिन एलिसिया की गिरफ्त में होने की वजह से प्रोफेसर टीम के साथ कॉन्टेक्ट में नहीं रहते, जिससे रकेल आगे की लड़ाई जारी रखती हैं। वो ही आगे के प्लान बनाती हैं।

    मनी हाइस्ट 5 रिव्यू: अभी भी जारी है डकैती, प्रोफेसर के बाद रकैल ने संभाला मोर्चा

    दूसरी तरफ कर्नल तमायो भी आर्मी के हमले के लिए तैयार हैं। वो अपने कुछ स्पेशन आर्मी कमांडर्स अंदर भेजते हैं जो कि स्पेशल कवर एजेंट होते हैं। रकेल की प्लानिंग के चलते गांडिया को छोड़ना पड़ता है जो कि एक बार फिर प्रोफेसर प्रोफेसर की टीम पर भारी पड़ता है। इसके बाद पूरी आर्मी को जब तमायो अंदर भेजने ही वाले होते हैं तो ऐसा कुछ होता है कि उन्हें आर्मी रोकनी पड़ती है।

    आखिरी एपिसोड तक आते आते आपको तमायो के कुछ आर्मी ऑफिसर्स और बैंक ऑफ स्पेन में घिरे प्रोफेसर की टीम की लड़ाई दिखती है।

    मनी हाइस्ट 5 रिव्यू: अभी भी जारी है डकैती, प्रोफेसर के बाद रकैल ने संभाला मोर्चा

    सीरीज की अच्छी बात ये है कि ये आपको बांधे रखती है। क्योंकि जहां कहीं भी आपको लगता है कि सीरीज में मजा नहीं आ रही वहीं एक ऐसा ट्विस्ट आ जाता है जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा। सीरीज का आखिरी एपिसोड एक बार फिर से आपको इमोशनल कर देगा और एक ऐसे प्वाइंट पर छोड़ देगा जहां आप दिसंबर तक सीजन 5 के दूसरे पार्ट का इंतजार करेंगे।

    सीरीज की खामियोंकी बात करें तो इसके कुछ फ्लैश सीजन आपको बोर कर सकते हैं क्योंकि उनकी कड़ियां भी इन एपिसोड्स से नहीं मिल रही हैं। आगे उसका मतलब हो सकता है लेकिन फिलहाल तो सीरीज को रबड़ की तरह कहीं कहीं पर काफी खींचा गया है।

    मनी हाइस्ट 5 रिव्यू: अभी भी जारी है डकैती, प्रोफेसर के बाद रकैल ने संभाला मोर्चा

    लेकिन पुरानी कहानी में नया तड़का लगा कर ऐसे पेश किया गया है कि आपको इस सीरीज का इंतजार था और आगे आने वाले पार्ट के लिए भी इंतजार रहेगा। क्योंकि जिसने पहले के सीजन्स देखे हैं उनका पुराने कैरेक्टर्स के साथ भी आपका एक कनेक्शन बन चुका है, लेकिन एक बार को सीधा सीजन 5 भी देखा जा सकता है पर कुछ चीजें समझ नहीं आएंगी।

    फिर भी कमियों और खूबियों के साथ हम मनी हाइस्ट 5 को 3.5 स्टार देते हैं।