बॉलीवुड के इन गानों को लेकर देश में हुआ खूब विवाद !

    बॉलीवुड के इन गानों को लेकर देश में हुआ खूब विवाद !

    हम बिना म्यूजिक के अपनी हिंदी फिल्मों के बारे में कल्पना भी नहीं कर सकते। ये वही गाने हैं, जो बोरिंग पिक्चर होने के बाद भी हमें सूकून देते हैं, इन्हीं गानों की वजह से हम किसी की याद में खो जाते हैं और यही गाने हमें शादी और पार्टियों में नाचना सिखाते हैं। अगर ये गाने न हो तो हमारी जिंदगी में से मनोरंजन का सबसे बड़ा स्रोत खत्म हो जायेगा।

    बॉलीवुड फिल्मों के बदलते दौर के साथ हमने अपने हिंदी म्यूजिक को भी तेजी से बदलते देखा है। पहले के गानों पर ध्यान दिया जाये तो एक रोमांटिक और शांत गाना जिसके शब्दों में दम है। आज के गाने चीखते-चिल्लाते ज़्यादा हैं लेकिन ये आज की पीढ़ी की पसंद हैं। हमारे ऐसे बहुत से पुराने गाने हैं इन्हें रैप कर रीमिक्स वर्जन में सुनाया जा रहा है। जिसे लोग खासा नराज हैं। नाराजगी सिर्फ इससे नहीं बल्कि ऐसे बहुत से गानों से भी रही जिसमें लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची। इन गानों के विरोध में खूब विवाद हुआ।

    बॉलीवुड में इन गानों को लेकर हुआ विवाद –

    मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए

    सलमान खान की इस फिल्म के आइटम नंबर को लेकर खूब विवाद हुआ। इस गाने में ‘झंडू बाम’ इस्तेमाल हुआ था। जिसे लेकर आपत्ति जताई गई।

    एक चुम्मा तू हमको उधार दइ दे 

    शिल्पा शेट्टी और गोविंदा की फिल्म ‘छोटे सरकार’ के इस गाने से यूपी बिहार के लोगों की भावनाएं आहत हुई। इस गाने के लेकर झारखंड की एक अदालत में केस भी चला।

    घूमर

    दीपिका पादुकोण पर फिल्माए इस गाने के लिरिक्स को लेकर तो नहीं लेकिन गाने में दीपिका की कमर दिखाने को लेकर विवाद जरुर हुआ था। बाद में गाने में एडिटिंग कर गाने को पेश किया गया।

    आजा नच ले नच ले

    माधुरी दीक्षित की कमबैक फिल्म ‘आजा नच ले’ में एक जगह माधुरी मोची को लेकर कुछ बोलती नज़र आ रही थी। जिसे लेकर मोची समुदाय ने हंगामा किया था। बाद में ये शब्द गाने से हटा दिए गए।

    आजा-आजा दिल निचोड़े- कमीने

    इस गाने के अंतरे में एक जगह ‘तेली का तेल’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है। जिसे लेकर लोगों ने आपत्ति जताई।

    भाग डीके बोस

    लोगो का मानना था कि फिल्म ‘डेली बेली’ के इस गाने में गाली का प्रयोग किया गया है। जिसे लेकर खूब विवाद हुआ।