मदर इंडिया, नया दौर जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस कुमकुम का निधन; सबसे पहली भोजपुरी फिल्म में थीं लीड एक्ट्रेस!

    मदर इंडिया, नया दौर जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस कुमकुम का निधन

    मदर इंडिया, नया दौर जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस कुमकुम का निधन; सबसे पहली भोजपुरी फिल्म में थीं लीड एक्ट्रेस!

    बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस कुमकुम का 86 वर्ष की उम्र में आज निधन हो गया। जिन्हें जानकारी न हो उनके लिए बता दें कि कुमकुम को डिस्कवर करने का क्रेडिट बॉलीवुड लीजेंड गुरुदत्त को दिया जाता है। गुरुदत्त की 1954 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘आर पार’ के बेहद पॉपुलर गाने ‘कभी आर कभी पार लागा तीर-ए-नज़र’ से कुमकुम को पहचान मिली थी। भोजपुरी सिनेमा के लिए भी कुमकुम का निधन एक शोक भरी खबर है। भोजपुरी भाषा में बनी सबसे पहली फिल्म ‘गंगा मैया तोहे पियरी चढ़इबो’ में कुमकुम लीड एक्ट्रेस थीं। उन्होंने लगभग दो दशक लम्बे अपने बॉलीवुड करियर में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया था। कुमकुम के इस लम्बे करियर में मदर इंडिया, कोहिनूर, उजाला, राजा और रंक, नया दौर और आंखें जैसी पॉपुलर फिल्मों में काम किया था।

    मदर इंडिया, नया दौर जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस कुमकुम का निधन; सबसे पहली भोजपुरी फिल्म में थीं लीड एक्ट्रेस!

    1972 में आई फिल्म ‘ललकार’ में कुमकुम, धर्मेन्द्र के साथ रोमांस करती नज़र आई थीं, इस फिल्म में माला सिन्हा और राजेंद्र कुमार लीडिंग रोल में थे। कुमकुम बहुत नामी परिवार से फिल्मों में आई थीं, उनके पिता हुसैनाबाद के नवाब थे। कुमकुम के निधन का कारण अभी सामने नहीं आया है, मगर बॉलीवुड कलाकारों ने इंडस्ट्री की वेटरन एक्ट्रेस के निधन पर श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया है।

    हाल ही में इस दुनिया को अलविदा कहने वाले एक्टर जगदीप साहब के बेटे नावेद जाफरी और स्वरा भास्कर ने कुमकुम को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी।