मौनी रॉय को मिला 'लाइफ पार्टनर', दुबई बेस्ड बॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार से करने जा रही हैं शादी?
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
कोरोनावायरस ने हमारी जानकारी वाली दुनिया को पूरी तरह से उलट-पलट दिया मगर 2020 में भी जारी रही धुआंधार शादियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। 2021 में कदम रखते ही हमें वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी से जुड़ी खबरें मिलनी शुरू हो गई हैं। और अब खबर है कि ‘गोल्ड’ एक्ट्रेस मौनी रॉय भी जल्द ही गठबंधनकरने को तैयार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौनी अपने दुबई बेस्ड बॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार के साथ शादी करने जा रही हैं। ऐसा लग रहा है कि टीवी के हैंडसम हंक मोहित रैना और गौरव चोपड़ा के साथ नाम जुडने पर चर्चा में रहीं मौनी को पिछले साल लॉकडाउन में, अपनी बहन के घर दुबई में फँसने के दौरान, अपना ‘लाइफ पार्टनर’ मिल ही गया।
View this post on Instagram
हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो, मौनी और सूरज कोरोना से पहले से यानि 2019 से डेट कर रहे हैं। सूरज दुबई में रहने वाले एक बैंकर हैं और मौनी ने उनके परियार के साथ वक़्त बिताते हुए फोटोज भी शेयर की हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मौनी और सूरज का कंफ़र्ट लेवल बहुत अच्छा है और इसी वजह से उन्होने शादी करने का फैसला किया है। इस शादी को लेकर बहुत डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं। मगर आइस लग रहा है कि 2021 मौनी के लिए बड़ा साल होने जा रहा है क्योंकि शादी के साथ-साथ इस साल उनकी बहुत इंतजारित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ भी रिलीज़ हो रही है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें