ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड की इन 6 फिल्मों को करने से कर दिया था इनकार !

    ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड की इन 6 फिल्मों को करने से कर दिया था इनकार !

    कहते हैं किसी के नुकसान से किसी और का भला होता है। लेकिन ऐसा क्यों लगता है कि बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन के साथ इसका उल्टा हुआ है। ऋतिक द्वारा रिजेक्ट की गयी लगभग फिल्म हिट हुई है। साल 2000 में फिल्म 'कहो ना प्यार से' अपना डेब्यू करने वाली ऋतिक ने कई बॉक्स-ऑफिस ब्लॉकबस्टर फ़िल्में की हैं लेकिन ये बात भी सच है कि उन्होंने कई अच्छी फ़िल्मों को अपने हाथों से निकलने दिया है।

    और पढ़ें : ऋतिक रोशन की ये आने वाली 4 फिल्में बॉलीवुड में उनके करियर का फैसला करेंगी !

    और पढ़ें : ऋतिक रोशन और अपने संबंधो पर कंगना रनौत ने किया एक और सनसनी खेज़ खुलासा !

    आइये आपको बताते हैं उन फिल्मों के बारे में जिन्हें रिजेक्ट करने के बाद ऋतिक को अफ़सोस हुआ होगा !

    दिल चाहता है

    ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड की इन 6 फिल्मों को करने से कर दिया था इनकार !

    फिल्म 'दिल चाहता है' को भारतीय सिनेमा को और बेहतर बनाने का श्रेय दिया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि ये फिल्म पहले ऋतिक रोशन को ऑफर की गयी थी। इस फिल्म में आमिर खान और अक्षय खन्ना के साथ ऋतिक काम करने के बारे में सोचा गया था। आमिर जिन्होंने आकाश का किरदार निभाया था वो पहले सिद्धार्थ का किरदार निभाने वाले थे। अक्षय खन्ना ऐसषारथ के बजाए समीर का किरदार निभाते और ऋतिक को आकाश का किरदार निभाना था, जो उन्होंने नहीं किया। ऋतिक के फरहान अख्तर की इस डेब्यू फिल्म को रिजेक्ट करने के बाद किरदारों की अदला-बदली की गयी और ऋतिक की जगह सैफ को फिल्म में लिया गया। उसके बाद फिल्म वैसे बनी जैसे हम आज जानते हैं।

    एक इंटरव्यू के दौरान ऋतिक ने ये कहा था कि उन्हें आश्चर्य है कि फरहान ने ऐसी स्क्रिप्ट को इतने स्टाइल से कैसे बनाया। इस फिल्म के तीन साल बाद ऋतिक और फरहान ने फिल्म 'लक्ष्य' में साथ काम किया।

    मैं हूँ ना

    ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड की इन 6 फिल्मों को करने से कर दिया था इनकार !

    अगर ऋतिक ने 'मैं हूँ ना' की होती तो आज हमें शाहरुख़ खान और उनकी जोड़ी बेस्ट भाई जोड़ी एक फिर देखने को मिलती। फराह खान ने ऋतिक को लकी का किरदार निभाने के लिए कास्ट किया था लेकिन उस समय फराह को ये एहसास नहीं हुआ था कि ऋतिक भी शाहरुख़ जितने बड़े सितारे बनने वाले है। दो बड़े सितारों का एक ही प्लॉट में होने पर उनके बीच का संघर्ष और दिक्कतों को समझने के बाद फराह को लगा कि वे ऋतिक के साथ लकी के किरदार के साथ न्याय नहीं कर पाएंगी। और इसी तरह ऋतिक इस फिल्म से बाहर हुए और उनके बहनोई ज़ाइद खान को लकी का रोल मिला। इसके बाद ये फिल्म बड़ी हिट हुई।

    स्वदेस

    ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड की इन 6 फिल्मों को करने से कर दिया था इनकार !

    आशुतोष ग्वारेकर की 'स्वदेस' उन फिल्मों में से एक है जो ऋतिक रोशन को सिर्फ एक सितारे से सुपरस्टार बना सकती थी। फिल्म 'लगान' के हिट होने के बाद आशुतोष ने सबसे पहले ये फिल्म आमिर खान को ऑफर की थी लेकिन मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने इस फिल्म को रिजेक्ट। इसके बाद आशु ऋतिक के पास पहुंचे कि वे फिल्म को करने के लिए हाँ कहेंगे लेकिन ऋतिक ने भी इस फिल्म को ना बोल दिया। ऋतिक को नहीं लगा था कि ये फिल्म उनके काम करने लायक है और इसीलिए उन्होंने इस रोल को ठुकरा दिया था। बाद में शाहरुख़ खान इस फिल्म को करने के लिए राज़ी हुए। भले ही इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर बड़ी लड़ाई ना लड़ी हो लेकिन समय के साथ ये सबके दिमाग में बस गयी।

    बंटी और बबली

    ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड की इन 6 फिल्मों को करने से कर दिया था इनकार !

    यशराज प्रोडक्शन द्वारा बनाया गयी इस फिल्म में ऋतिक के पास एक दिलचस्प किरदार निभाने का मौका था, जिसे उन्होंने नम्रता से ठुकरा दिया था क्योंकि वे उस समय फिल्म 'क्रिश' की तैयारियां कर रहे थे। डायरेक्टर शायद अली द्वारा निर्देशित फिल्म 'बंटी और बबली' ने अमिताभ बच्चन, रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन की कास्ट के साथ बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था।

    रंग दे बसंती

    ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड की इन 6 फिल्मों को करने से कर दिया था इनकार !

    एक और बेहतरीन फिल्म जिसे ऋतिक ने ठुकराया वो थी डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'रंग दे बसंती' ! ऋतिक को करण/ भगत सिंह का रोल ऑफर किया गया था, जो आमिर खान के बाद सेकंड लीड रोल था। ऋतिक के इस रोल को ठुकराने के बाद तमिल एक्टर सिद्धार्थ ने निभाया था। जहां ऋतिक को इस फिल्म का आईडिया पसंद किया था वहीं वहीं ऋतिक आमिर का डीजे वाला रोल करना चाहते थे, लेकिन आमिर ने पहले ही अपने रोल को करने के लिए हाँ कर दिया था। राकेश के ऋतिक की इस डिमांड को पूरा नहीं किया और बाकी बात सबके सामने है। क्या ऋतिक ने बाद में इस रोल को ठुकराने के लिए खुद को कोसा होगा? शायद हाँ !

    हमें ऋतिक के फिल्मों को ठुकराने से कोई परेशानी नहीं है लेकिन अगर उन्होंने ये फिल्म 'मैं प्रेम की दीवानी हूँ', 'काइट्स' और 'बैंग बैंग' तो हम उम्मीद करते हैं कि वे अपनी अगली फिल्म को रिजेक्ट करने के बारे में अच्छे से सोचें !