'जर्सी' में शाहिद और उनके पापा पंकज कपूर को देख के सीख रही हैं मृणाल ठाकुर!

    'जर्सी' में शाहिद और उनके पापा को देख के सीख रही हैं मृणाल ठाकुर!

    'जर्सी' में शाहिद और उनके पापा पंकज कपूर को देख के सीख रही हैं मृणाल ठाकुर!

    शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ पिछले साल की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म थी। इस फिल्म ने शाहिद को एक बार फिर से बॉलीवुड की टॉप लीग में लाकर खड़ा कर दिया। लेकिन शाहिद की परफॉरमेंस में कहीं कमी रही हो ऐसा बिलकुल नहीं है। और जब ऐसे ज़बरदस्त परफॉर्मर के साथ काम करना हो तो कोई भी नर्वस हो सकता है। और यही हुआ मृणाल ठाकुर के साथ। ‘लव सोनिया’ से डेब्यू करने वालीं मृणाल ठाकुर ‘जर्सी’ में शाहिद कपूर के साथ काम कर रही हैं।

    'जर्सी' में शाहिद और उनके पापा पंकज कपूर को देख के सीख रही हैं मृणाल ठाकुर!

    मृणाल ने बताया कि वो शाहिद के साथ पहली बार शूट करने पर बहुत डरी हुई थीं। लेकिन शाहिद ने उन्हें बहुत कम्फर्टेबल फील कराया। फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में मृणाल ने बताया, ‘मैं बहुत डरी हुई थी क्योंकि प्रोजेक्ट के शुरूआती दिनों मे आपको अपने किरदार में घुसने में थोड़ा समय लगता है। ये बहुत मुश्किल था और ये शायद मेरे चेहरे पर भी दिख रहा था। और तब शाहिद ने मुझे कम्फर्टेबल फील कराया। उन्होंने कहा- ये शुरूआती दिन हैं। सब ठीक है। एक बार जब हम अपने किरदार में घुस जाते हैं, उसका सफ़र जीना शुरू करते हैं और परफॉर्म करते हैं तो आगे ये और आसान हो जाता है।’

    'जर्सी' में शाहिद और उनके पापा पंकज कपूर को देख के सीख रही हैं मृणाल ठाकुर!

    ‘जर्सी’ में शाहिद और मृणाल के अलावा पंकज कपूर भी काम कर रहे हैं जो सबसे टैलेंटेड कलाकारों में से एक माने जाते हैं और वो शाहिद के पापा भी हैं। इन दोनों के साथ काम करने के बारे में मृणाल कहती हैं, ‘मेरे साथ पंकज सर हैं और दूसरी तरफ शाहिद। दोनों इतने टैलेंटेड परफॉर्मर हैं। मॉनिटर पर बैठकर उन दोनों को देखकर मैं बहुत कुछ सीखती हूं।’