मुकेश खन्ना की बड़ी बहन का निधन, कोविड से ठीक होने के बाद फेंफड़ों में हो गई थी दिक्कत

    मुकेश खन्ना की बड़ी बहन का निधन

    मुकेश खन्ना की बड़ी बहन का निधन, कोविड से ठीक होने के बाद फेंफड़ों में हो गई थी दिक्कत

    एक्टर मुकेश खन्ना की बड़ी बहन का दिल्ली में निधन हो गया है। उनको कोरोना हो गया था। उन्होंने कोरोना से तो जंग जीत ली थी लेकिन ठीक होने के 12 दिन बाद उन्हें फेंफड़ों में परेशानी बढ़ गई थी।

    एक्टर ने सोशल मीडिया पर दुख जताते हुए लिखा, ''कल घंटो मैं मेरी मौत की झूठी ख़बर का सच बताने का संघर्ष करता रहा। लेकिन मुझे पता नहीं था कि एक भयंकर सच मेरे ऊपर मंडरा रहा है। आज मेरी इकलौती बड़ी बहन कमल कपूर का दिल्ली में निधन हो गया, उनके निधन से काफी मर्माहत हूं, हम सब परिवार सकते में आ गये हैं। 12 दिन में कोविड को हराने के बाद लंग्स के कंजेशन से वो हार गईं। पता नहीं ऊपर वाला क्या हिसाब किताब कर रहा है। सचमुच मैं पहली बार ज़िंदगी में हिल गया हूं। अश्रुपूरित नमन, भावभीनी श्रद्धांजलि।।"

    दो दिन पहले खुद मुकेश खन्ना की मौत की अफवाह उड़ी थी। वह इस बात से काफी गुस्सा थे। मुकेश एक वीडियो शेयर कर कहा था, “मैं यह बताने के लिए आपके समक्ष आया हूं कि मैं पूरी तरह ठीक हूं। मुझसे इन अफवाहों का खंडन करने के लिए कहा गया है और मैं खंडन ही करना चाहता हूं। और मैं निंदा भी करता हूं जिस किसी ने ये खबर इस तरह फैलाई है। सोशल मीडिया की यही दिक्कत है। मेरे साथ आप लोगों की दुआएं हैं और जिसके साथ इतनी दुआएं हैं उसे क्या हो सकता है”!

    वीडियो में वो इन अफवाहों से काफी चिढ़े हुए से नज़र आए। पोस्ट के कैप्शन में उन्होने लिखा, “मैं एकदम ठीक हूं। ये अफवाह फैलाने वाले किलेश के बाशिंदे होते हैं। इनको पकड़ कर मारना चाहिए, आप सब की दुआ और भगवान की दया से मैं स्वस्थ हूं।''