मुंबई सागा बॉक्स ऑफिस: जॉन और इमरान की फिल्म ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़, जानिए

    मुंबई सागा बॉक्स ऑफिस: जॉन और इमरान की फिल्म ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़

    मुंबई सागा बॉक्स ऑफिस: जॉन और इमरान की फिल्म ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़, जानिए

    जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी स्टारर गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'मुंबई सागा' थिएटर में टिकी हुई हैं। संजय गुप्ता के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से मिलाजुला रिस्पोंस मिल रहा है। कुछ को ये गैंगस्टर ड्रामा फिल्म पसंद आ रही है तो कुछ के लिए फिल्म में ओवर एक्शन सीन्स हैं। लेकिन अगर बॉक्स ऑफिस की बात करे तो कुछ शहरों में रात में कर्फ्यू होने के बाद भी फिल्म दिन ठीक ठाक कमाई करने में कामयाब रही है।


    तरण आदर्श ने फिल्म के तीसरे दिन यानी रविवार का कलेक्शन ट्वीट करते हुए बताया है। फिल्म ने तीसरे दिन 3.52  करोड़ की कमाई की है। अगर फिल्म के तीनों दिन की कमाई की बात करें तो शुक्रवार को 2.82 करोड़, शनिवार को 2.40 करोड़, रविवार 3.52 करोड़। कुल: 8.74 करोड़।

    मुंबई सागा एक असल मुद्दे पर बनी फिल्म है। इसका डायरेक्शन संजय गुप्ता ने किया है जो इससे पहले ‘शूट आउट एट लोखंडवाला’, ‘शूट आउट एट वडाला’, ‘कांटे’, ‘काबिल’ सहित कई फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। इस फिल्म में भी वही गैंगस्टर ड्रामा देखने को मिलेगा। फिल्म में जॉन और इमरान के अलावा महेश मांजरेकर, अमोल गुप्ते, समीर सोनी, रोहित रॉय, प्रतीक बब्बर और काजल अग्रवाल जैसे एक्टर्स शामिल हैं। फिल्म में धांसू एक्शन सीन्स हैं जो देखने में मजेदार है। उम्मीद जताई जा रही है आने वाले दिनों में ये फिल्म अच्छी कमाई कर पायेगी।