फिल्म नहीं बल्कि टीवी सीरीज थी फिल्म 'मुन्ना भाई MBBS', आर माधवन थे असली मुन्ना !

    फिल्म नहीं बल्कि टीवी सीरीज थी फिल्म 'मुन्ना भाई MBBS', आर माधवन थे असली मुन्ना !

    संजय दत्त और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की जोड़ी ने हिंदी सिनेमा में कॉमेडी फिल्मों का तरीका ही बदल दिया। दोनों ने सबसे पहले फिल्म 'मुन्ना भाई MBBS' में काम किया। जिसने संजय दत्त को एक बार फिर बेहतरीन एक्टर और एक कॉमेडियन के रूप में पेश किया। तो वहीं राकुमार हिरानी को बेस्ट डायरेक्टर की श्रेणी में जगह दिला दी। ये एक ऐतिहासिक फिल्म थी। इसके बाद दोनों ने 'लगे रहो मुन्ना भाई' बनाई जो सुपरहिट रही।

    फिल्म नहीं बल्कि टीवी सीरीज थी फिल्म 'मुन्ना भाई MBBS', आर माधवन थे असली मुन्ना !

    लेकिन क्या आप जानते हैं कि डायरेक्टर राजकुमार हिरानी पहले 'मुन्ना भाई MBBS' पर फिल्म नहीं बल्कि एक टीवी सीरीज बनाना चाहते थे।और इस सीरीज में वो आर माधवन को कास्ट करना चाहते थे। लेकिन आर माधवन ने अन्य प्रोजेक्ट में बिजी होने के चलते। इस टीवी सीरीज के लिए मना कर दिया।वैसे अच्छा ही हुआ जो उन्होंने मना कर दिया नहीं तो हमें ये बेस्ट फिल्म देखने को न मिलती।इस बारे में खुद राजकुमार हिरानी ने पीटाई को बताया।

    फिल्म नहीं बल्कि टीवी सीरीज थी फिल्म 'मुन्ना भाई MBBS', आर माधवन थे असली मुन्ना !

    आगे बात करते हुए राजकुमार हिरानी ने इस फिल्म के अगले सीक्वल के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि इसके तीसरे भाग पर भी काम चल रहा है हमने 2-3 स्क्रिप्ट लाइनअप भी की हुई हैं। लेकिन ये अभी उतनी दमदार स्क्रिप्ट नहीं है जितने इस फिल्म के पहले दोनों भाग थे। फ़िलहाल हम संजय दत्त की बायोपिक पर काम कर रहे हैं।

    वैसे राजकुमार हिरानी ने ये तो कन्फर्म कर दिया कि 'मुन्ना भाई MBBS' का तीसरा भाग भी जल्द बन सकता है।