म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान की माँ करीमा बेग़म का निधन
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कम्पोज़र ए आर रहमान की माँ करीमा बेगम की माँ करीमा बेगम का आज दोपहर निधन हो गया है। इस बात की जानकरी सिंगर ने सोशल पर माँ की तस्वीर शेयर करते हुए दी। बताया जा रहा है कि करीमा बेगम लंबे समय से बीमार चल रही थीं। बीमारी के चलते आज दोपहर चेन्नई में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। आज शाम को उन्हें सुपुर्द ए खाक किया जायेगा।
ए आर रहमान अपनी माँ के बेहद करीब थे। 9 साल की उम्र में पिता के गुजर जाने के बाद माँ ने तंगहाली में बच्चों का पालन पोषण किया। सिंगर ने कई मौकों पर अपनी उपलब्धि का श्रेय माँ को दिया। अब माँ नहीं रही। वैसे करीना बेगम का असली नाम कस्तूरी शेखर था।
— A.R.Rahman (@arrahman) December 28, 2020
ए आर रहमान के हिन्दू परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इनके पिता राजगोपाल शेखर मशहूर म्यूजिक कंपोजर रहे हैं। उन्होंने ज़्यादातर मलयालम फिल्मों के लिए संगीत दिया। बाद में पिता की तरह रहमान ने भी संगीत को करियर चुना। उन्हें ऑस्कर और ग्रैमी जैसे प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें