दिलीप कुमार की आलोचना वाले लेख पर बोले नसीरुद्दीन शाह , ‘मैंने वो कहा जो मैं कहना चाहता था’!

    दिलीप कुमार की आलोचना वाले लेख पर बोले नसीरुद्दीन शाह

    दिलीप कुमार की आलोचना वाले लेख पर बोले नसीरुद्दीन शाह , ‘मैंने वो कहा जो मैं कहना चाहता था’!

    बॉलीवुड लेजेंड दिलीप कुमार का निधन, भारतीय सिनेमा के लिए एक दुखद दिन था। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सोशल मीडिया पर तांता लगा हुआ था और उनके घर पर भी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से लेकर शाहरुख़ खान तक तमाम लोग पहुंचे। ‘कर्मा’ में दिलीप कुमार के साथ काम कर चुके नसीरुद्दीन शाह ने अगले दिन उन्हें याद करते हुए एक ओपिनियन-एडिटोरियल लिखा।

    इसमें उन्होंने दिलीप साहब के काम की तारीफ़ तो की, मगर साथ ही उनकी आलोचना में भी कुछ बातें कहीं, जो सोशल मीडिया पर एक बड़ा मुद्दा बन गया। अब अपने उस लेख को लेकर नसीरुद्दीन साहब ने कहा था कि दिलीप साहब ने भारत में सिनेमा को आगे ले जाने के लिए जो किया वो पर्याप्त नहीं था।

    खुद आला दर्जे के कलाकार कहे जाने वाले नसीर साहब ने इस बात पर हैरानी जताई थी कि अपनी क्राफ्ट में एकदम अव्वल होने और एक स्टार होने के बावजूद दिलीप साहब इतना ‘सेफ़’ क्यों चलते रहे।

    स्पॉटबॉय से बात करते हुए अपने लिखे पर अडिग शाह ने कहा, “मैंने दिलीप साहब के बारे में जो कहा, उसपर आहत होने का फैसला लेने वालों को पूरा आर्टिकल पढ़ना चाहिए और उन्हें समझ आता कि  उनके लिए मेरी तारीफ़, भले वो शर्तिया थी, किसी भी तरह चमकदार से कम नहीं थी। उनकी एक्टिंग की तारीफ़ करते हुए मेरे पास विशेषण कम पड़ने लगे थे। मेरी शिकायत का इससे कोई लेना नहीं है। हालांकि, जिन लोगों को इसमें मतलब खोजने थे, उनका रिएक्शन मुझे परेशान नहीं करता... मैंने वही कहा, जो मैं कहना चाहता था और अगर मेरा वो मतलब नहीं होता तो मैं ये कहता भी नहीं”।