नसीरुद्दीन शाह ने कंगना पर साधा निशाना, बोले- 'मूवी माफिया कुछ नहीं, बस नेगेटिव दिमाग की मनगढ़ंत कहानी'!

    नसीरुद्दीन शाह ने कंगना पर साधा निशाना

    नसीरुद्दीन शाह ने कंगना पर साधा निशाना, बोले- 'मूवी माफिया कुछ नहीं, बस नेगेटिव दिमाग की मनगढ़ंत कहानी'!

    बॉलीवुड वेटरन नसीरुद्दीन शाह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, वो बिना किसी शक इंडस्ट्री के सबसे दमदार एक्टर्स में से एक हैं। लेकिन इतना ही नहीं, नसीर साहब अपनी राय खुलकर रखने के लिए भी जाने जाते हैं। अब नसीर साहब ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन और उनके केस में जांच को लेकर चल रहे पूरे मुद्दे पर खुलकर बात की है। नसीर साहब ने सुशांत पर बात करते हुए कंगना पर भी इनडायरेक्ट निशाना साधा। इंडिया टुडे से बात करते हुए नसीर साहब ने सुशांत के केस में जांच की मीडिया कवरेज और उन्हें न्याय के लिए सेलेब्स के चलाए मूवमेंट पर कड़ा जवाब दिया।

    नसीरुद्दीन शाह ने कंगना पर साधा निशाना, बोले- 'मूवी माफिया कुछ नहीं, बस नेगेटिव दिमाग की मनगढ़ंत कहानी'!

    उन्होने कहा, ‘ये घिनौना है, बहुत घिनौना। मैंने ये नहीं फॉलो किया। उस जवान लड़के की मौत से मुझे बहुत गहरा दुख हुआ। मैं उसे जानता नहीं था, लेकिन उसका फ्यूचर ब्राइट था और ये एक ज़िंदगी खराब चली गई। लेकिन मैंने इस बकवास पर ध्यान नहीं दिया जो ढेर सारे लोगों ने मिलकर फैला रखी है। हर व्यक्ति जिसके दिमाग में, दिल में कमर्शियल इंडस्ट्री के लिए चिढ़ है, वो इसे प्रेस के सामने जाकर उगल रहा है। ये बहुत भद्दा है। मतलब, ये शिकायतें आप अपने पास रखिए, इसमें किसी को इंटरेस्ट नहीं है।’

    कंगना पर निशाना साधते हुए नसीरूद्दीन शाह ने कहा, ‘एक आधी-पढ़ी स्टारलेट के ओपिनियन में किसी को दिलचस्पी नहीं है, जिसने सुशांत को न्याय दिलाने का जिम्मा उठा लिया है। अगर हमें लगता है कि कोई न्याय होना चाहिए, तो मुझे लगता है कि हमें कानून के सिस्टम में विश्वास करना चाहिए  और अगर हमारा इससे कोई लेना देना नहीं है तो मुझे नहीं लगता कि हमें उसकी चिंता करनी चाहिए।’ नसीर साहब ने कहा कि ‘मूवी माफिया’ जैसी कोई चीज़ नहीं है, ये बस नेगेटिव दिमागों की मनगढ़ंत कहानी है। बॉलीवुड में इनसाइडर बनाम आउटसाइडर की बहस पर बोलते हुए ‘सरफरोश’ एक्टर ने कहा, ‘मुझे लगता है, ये सब बेहूदा बातें हैं और हमें ये खत्म करना चाहिए, ये कोरी बकवास है!’