तारक मेहता के नट्टू काका का चल रहा है कैंसर का इलाज; खुद बताया है कैसी है तबियत

    तारक मेहता के नट्टू काका का चल रहा है कैंसर का इलाज

    तारक मेहता के नट्टू काका का चल रहा है कैंसर का इलाज; खुद बताया है कैसी है तबियत

    'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक को कैंसर होने की खबर सामने आई है। दरअसल इस साल अप्रैल महीने में भी उनके गले की सर्जरी हुई थी जिसमें उनके गले से गांठें निकालीं गई थीं। नट्टू काका का अभी भी इलाज चल रहा है और अब वो बेहतर महसूस कर रहे हैं।

    ईटाइम्स से बातचीत में सीनियर एक्टर ने कहा, ''मैं पूरी तरह से ठीक हूं और हेल्दी भी हूं। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। व्यूअर्स कल मुझे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एपिसोड में देखेंगे। यह एक काफी स्पेशल एपिसोड है और मुझे पूरी उम्मीद है कि लोगों को मेरा काम हमेशा की तरह पसंद आएगा।"

    अपने इलाज के बारे में उन्होंने कहा, ''मेरा कैंसर का इलाज चल रहा है और उम्मीद करता हूं कि सब कुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा। मुंबई में जल्द शूटिंग शुरू हो और मैं काम पर वापसी करूं। मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। कीमोथेरेपी महीने में एक बार होती है। डॉक्टर्स का कहना है कि मैं काम कर सकता हूं और इसमें किसी भी तरह की समस्या नहीं है। मैं बस पॉजिटिविटी के साथ आगे बढ़ना चाहता हूं और मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं।"

    हाल ही में घनश्याम के बारे में खबर आई थी कि वो आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं क्योंकि उनके पास काम नहीं है। इस पर उन्होंने कहा, ''मैंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। करीब 350 शोज का हिस्सा रहा हूं। मैंने 250 हिंदी और गुजराती फिल्में की हैं। मुझे अभी भी फिल्मों का ऑफर मिलता है और काम पर जाने को लेकर मैं एक्साइटेड हूं। मैं बस अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम के मुंबई लौटने का इंतजार कर रहा हूं।''