नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा ने आज से शुरू की 'जोगीरा सारा रा रा' की शूटिंग
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
पिछले साल अगस्त में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा स्टारर फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' का एलान हुआ था। फिल्म के एलान के बाद से ही फैंस इस जोड़ी को स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब लगता है ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि फिल्म की शूटिंग आज से शुरू हो गई है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि नवाज़ुद्दीन और नेहा ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में आज से फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' की शूटिंग शुरू कर दी है। तरण ने फिल्म के सेट से एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें नेहा और नवाब को डायरेक्टर प्रोद्तुसर के साथ देखा जा सकता है।
NAWAZUDDIN - NEHA IN ROM-COM... #JogiraSaraRaRa - starring #NawazuddinSiddiqui and #NehaSharma - begins shoot in #Barabanki... Costars #SanjayMishra and #MahaakshayChakraborty... Directed by Kushan Nandy... Produced by Naeem A Siddiqui... Kiran Shyam Shroff is Creative Producer. pic.twitter.com/gcl0LmT6J1
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 27, 2021
इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, नेहा शर्मा के अलावा संजय मिश्रा और मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती भी नजर आयेंगे। फिल्म का डायरेक्शन कुशन नंदी कर रहे हैं। वहीं नईम ए सिद्दीकी, किरण श्याम श्रॉफ प्रोड्यूसर हैं। वैसे ये नवाब और नेहा की साथ में पहलों फिल्म होने वाली हैं जिसे लेकर इनके फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें